Tuesday, May 30, 2023
-->
coronavirus covid 19 latest updates india kmbsnt

Coronavirus : बिहार में कोरोना के 1400 से ज्यादा नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 1.75 लाख पार

  • Updated on 9/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 59,01,571 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 93,410 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 48,46,168 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 9,61,159 है।  

Live Updates-

  • बिहार में कोरोना के 1,457 नए केस आए सामने।यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,75,898 पहुंच गई है। जिसमें से सक्रिय मामले 13,506, रिकवर केस 1,61,510 और 881 मौत शामिल है।
  • COVID19 के लिए 25 सितंबर तक 7,02,69,975 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 13,41,535 नमूनों का कल परीक्षण किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
  • देश में 24 घंटे में कोरोना के 85,362 नए केस, 1089 की मौत 
  • देशभर में कोरोना का आंकड़ा 59.01 लाख पार, 93 हजार से ज्यादा की मौत 

महाराष्ट्र में संक्रमितों आंकड़ा 13 लाख पार
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,00,757 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 2,72,775 है। वहीं 9,92,806 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 34,761 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

राहुल गांधी ने किसानों से डिजिटल संवाद में मोदी सरकार को घेरा

मुंबई में अब तक 8,706 की मौत
मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 1,94,303 गई है। यहां पर अब तक 8,706 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 1,56,808 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 28,395 है। 

कांग्रेस बोली- खेत-खलिहानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने की साजिश कर रही है मोदी सरकार

दिल्ली में 2.28 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। यहां गुरुवार को को 24 घंटों में कोरोना के 3834 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 36 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 64 हजार 450 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 30,867 है। वहीं 2,28,436 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 5,147 लोगों की जान जा चुकी है। 

comments

.
.
.
.
.