Friday, Mar 24, 2023
-->
coronavirus covid19 pm modi decided not to participate in holi milan programme

Coronavirus का असर- PM मोदी समेत BJP के इन दिग्गजों ने किया होली मनाने से इनकार

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फैसला किया है कि वो इस वर्ष किसी भी होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan programme) में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19  कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

अमित शाह नहीं होंगे होली मिलन में शामिल
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस साल होली मिलन समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि होली हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर, मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। मैं सभी से सार्वजनिक समारोहों से बचने और अच्छी देखभाल करने की अपील करता हूं। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।

Coronavirus को लेकर हर्षवर्धन ने की दिल्ली के आला अधिकारियों के साथ बैठक

नड्डा नहीं मनाएंगे होली
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस साल होली न खेलने का फैसला लिया है। नड्डा ने कहा है कि दुनिया COVID-19 उपन्यास कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश और चिकित्सा बिरादरी संयुक्त रूप से इसके प्रसार को रोकने के प्रयास कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। 

दुनियाभर में 3200 से ज्यादा लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 2900 से ज्यादा मौत केवल चीन में इस वायरस के चलते हो चुकी है। वहीं पूरी दुनिया में 93048 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 80 हजार से ज्यादा लोग केवल चीन में ही संक्रमित हैं। 

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में पैर पसारने लगा है। अब तक इटली के पर्यटकों समेत 21 लोगों में वायरस की पुष्टी हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। 

Coronavirus: नोएडा में मिले 6 संदिग्ध वायरस की चपेट से बाहर, रहेंगे निगरानी में

दवाओं के निर्यात पर भारत ने लगाई रोक
वहीं देश दुनिया में कोरोना वायरस के असर को देखते हुए भारत सरकार ने दवाओं के मामले में एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देश में दवाओं की कमी न हो इसके लिए सरकार ने मंगलवार को पैरासिटामोल और 25 अन्य दवा सामग्रियों और उनसे बनने वाली दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध ललगा दिया है। भारत खुद जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा निर्माता देश हैं। 

बता दें कि दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 6 संदिग्धों के नमूने जांच में नेगेगिटव पाए गए हैं। हालांकि अभी सभी संदिग्धों क 14 दिनों तक डॉक्टरों के अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। जिससे यदि कुछ समय में संक्रमण के लक्ष्ण विकसित होते हैं तो उन्हें तुरंत इलाज मिल सके। संदिग्ध मिलने के बाद से ही सरकार अलर्ट पर है। ये संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

दिल्ली के 25 अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए तैयार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) व अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर तैयारियों पर बैठक की। सीएम केजरीवाल को इस दौरान बताया गया कि दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली के 25 अस्पतालों को मरीजों के लिए तैयार रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.