Wednesday, Jun 07, 2023
-->
coronavirus covid19 shaheen bagh protesters demand screening mask sanitizer

CoronaVirus : शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने की स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर की मांग

  • Updated on 3/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने भी दिल्ली सरकार से स्क्रीनिंग, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से इस मुद्दे पर सरकार के साथ बात करने की योजना भी बना रहे हैं। 

कोरोना वायरस को लेकर RSS भी अलर्ट, 3 स्तरीय जांच के बाद ही होगी एंट्री

हालांकि आंदोलन की अगुवाई करने वाले लोगों ने इस मांग से इंकार करते हुए कहा कि प्रदर्शनस्थल पर पहले से ही सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मास्क, सेनेटाइजर व चिकित्सा जांच के लिए कैंप भी बनाया है। शाहनवाज खान सहित कई अन्य ने कहा कि कुछ लोगों ने निजी राय के तौर पर यह बात कही होगी।

कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 हुई, दिल्ली समेत सभी राज्य अलर्ट पर 

नमाजियों को किया जागरूक
सीलमपुर, जाफराबाद चांदबाग, शिव विहार, करावलनगर में हुए दंगों के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज में कोरोना वायरस को लेकर नमाजियों को जागरूक किया गया। वायरस से बचाव के तरीके बताने के साथ ही इस मामले पर अफवाह फैलाने से मना किया गया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.