नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें बिहार में सत्ता में आने के बाद लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया गया है। इस वादे के साथ ही वैक्सीन बंटवारे के मुद्दे पर पूरे देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अब इसी वादे को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। इस वादे को आपदा को उत्सव और चुनावी फायदा लेने जैसे आरोप लग रहे हैं। तो वहीँ, केरल से लेकर कर्नाटक और मध्य प्रदेश में इस पर बहसें चल रही हैं तो उधर चुनाव आयोग में बीजेपी के इस वादे को लेकर शिकायत भी की गई है।
बिहार चुनाव: मोदी की गरज पर राहुल का पलटवार, इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री का किया घेराव
विपक्ष का हल्ला बोल बीजेपी के इस वाडे से सबसे ज्यादा विपक्ष आगबबूला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन बांटने की नीति यही है कि जहां चुनाव होंगे, वहां पहले देंगे।
GOI just announced India’s Covid access strategy. Kindly refer to the state-wise election schedule to know when will you get it, along with a hoard of false promises. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2020
GOI just announced India’s Covid access strategy. Kindly refer to the state-wise election schedule to know when will you get it, along with a hoard of false promises.
जबकि इस मामले पर महाराष्ट्र शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी सरकार कोरोना का भय दिखा रही है और इलाज के नाम पर भी बंटवारा कर रही है। बीजेपी यह कहना चाहती है कि बीजेपी को वोट देगा उसे ही वैक्सीन मिलेगी।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी बिहार में मुफ्त में वैक्सीन बांट रही है, क्या कर्नाटक में भी चुनाव होने पर ही वैक्सीन मिलेगी। मैं चाहूंगा कि राज्य के सभी बीजेपी विधायक, सांसद और सीएम मुफ्त में केंद्र से वैक्सीन मांगें।
.@FinMinIndia @nsitharaman has made it clear that distribution of free vaccine is dependent on the electoral outcome in Bihar. Should pandemic not be a concern for Central govt? What does @narendramodi have to say about this? Is it 'Vote over Health & Life' for @BJP4India? 1/3 — Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 23, 2020
.@FinMinIndia @nsitharaman has made it clear that distribution of free vaccine is dependent on the electoral outcome in Bihar. Should pandemic not be a concern for Central govt? What does @narendramodi have to say about this? Is it 'Vote over Health & Life' for @BJP4India? 1/3
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में मुफ्त टीके का वादा करके भाजपा स्वास्थ्य सेवा का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि मुफ्त टीके को लेकर सरकार का रवैया चुनिंदा नहीं हो सकता।
तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन .... what appalling cynicism! Will the ElectionCommission rap her & her shameless Govt on the knuckles? https://t.co/ri1UlWWmgD — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 22, 2020
तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन .... what appalling cynicism! Will the ElectionCommission rap her & her shameless Govt on the knuckles? https://t.co/ri1UlWWmgD
शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया, 'टीका अभी तक आया नहीं है, लेकिन यह चुनावी जुमला बन चुका है। क्या केंद्र सरकार को सभी राज्यों के प्रति समान होने की जिम्मेदारी नहीं निभानी चाहिए?' तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कहा कि इस तरह का वादा करके वित्त मंत्री की तरफ से 'गैरजिम्मेदाराना' व्यवहार किया गया है।
वैक्सीन आयी नहीं है अब तक पर चुनावी जुमलों का हिस्सा ज़रूर बन गयी है। क्या केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी सारे राज्यों के लोगों के लिए एक समान नहीं होनी चाहिए? — Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 22, 2020
वैक्सीन आयी नहीं है अब तक पर चुनावी जुमलों का हिस्सा ज़रूर बन गयी है। क्या केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी सारे राज्यों के लोगों के लिए एक समान नहीं होनी चाहिए?
वहीँ, वैक्सीन के वादे पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि जैसे ही देश में वैक्सीन बन जाएगी और उसे मंजूरी मिल जाएगी। तब सभी मध्य प्रदेश के लोगों को सरकार उसे मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी इसमें जोड़ दिया कि मुफ्त में वैक्सीन देने के लिए फोकस गरीबों पर रखा जाएगा।
जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?” आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?” आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I
बंगाल और असम चुनाव पर भी असर डालेंगे Bihar Election के नतीजे, पड़ेगा ये असर....
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पटना में कहा कि कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...