Thursday, Mar 23, 2023
-->
coronavirus in india live updates covid19 outbreak pragnt

टूटा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,304 नए केस, 260 लोगों की गई जान

  • Updated on 6/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से डर और चिंता का माहौल बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 260 मरीजों की जान गई है। देश में पहली बार संक्रमण के मामले एक दिन में 9 हजार पार हुए हैं। वहीं, अब तक देश में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 187 केस आ चुके हैं जिसमें से 1 लाख 7 हजार 16 एक्टिव केस हैं। इनमें से 1,04,071 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना ने देश में 6,088 लोगों की जान ली है। भारत में कोरोना के हर लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

Live Updates:-

  • चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 302 मामले, 5 लोगों की मौत
  • उत्तराखंड: दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 60 नए मामले, अब तक 1,145 संक्रमित
  • मणिपुर में कोरोना ने 13 नए केस आए। वहां अबतक कुल 121 केस, फिलहाल 82 ऐक्टिव
  • बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले, 3 लोगों की मौत, राज्य में कुल 3,377 संक्रमित, 71 लोगों की मौत
  • असम में सुबह 11:47 बजे तक कोरोना के 47 नए केस, अब तक 1,877 संक्रमित, 1,457 मरीज एक्टिव
  • पंजाब में 3 जून तक कोरोना के 2,376 मरीजों में से केवल 300 एक्टिव केस
  • राजस्थान में कोरोना के कुल 9,720 मामले, अब तक 209 लोगों की मौत 
  • राजस्थान में सुबह 10:30 बजे तक कोरोना के 68 नए मामले, एक भी मौत नहीं
  • मिजोरम में अब तक 17 कोविड 19 के मामले
  • देश भर में कोरोना के 216,919 मामले, अब तक 104,107 हुए ठीक, 6,075 की मौत 
  • टूटा रेकॉर्ड, देश में 24 घंटे में कोरोना के 9,304 केस मिले हैं और एक दिन में 260 मरीजों की गई जान
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,513 मामले सामने
  • रक्षा सचिव में कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिए
  • पुलिस आयुक्तालय के नियंत्रण कक्ष में तैनात दो पुलिसकर्मी संक्रमित
  • नोएडा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार, 25 नए मरीज मिले
  • असम में कोरोना के 74 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1830
  • मध्य प्रदेशः इंदौर में अब तक कोरोना से 3633 संक्रमित, 145 तोड़ चुके हैं दम 
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 23,645 केस, 606 लोगों की मौत
  • गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 132 नए मामले आए सामने 
  • गुजरात में कोरोना वायरस के 485 नए मामले, मरीजों की संख्या 18,117

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 72,300 मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद 24,586 मामले तमिलनाडु, दिल्ली में 22,132 और गुजरात में 17,617 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में संक्रमण के 9,373, मध्य प्रदेश में 8,420, उत्तर प्रदेश में 8,361 और पश्चिम बंगाल में 6,168 मामले हैं। वहीं बिहार में संक्रमण के 4,155, आंध्र प्रदेश में 3,898, कर्नाटक में 3,796, तेलंगाना में 2,891 मामले हैं। जम्मू-कश्मीर में 2,718, हरियाणा में 2,652, पंजाब में 2,342, ओडिशा में 2,245, असम में 1,513, केरल में 1,412 और उत्तराखंड में 1,043 लोग संक्रमित हैं।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.