नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होने लगा है। लेकिन मौत के आंकड़े कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घटों में मृतकों की संख्या 6,418 बताई गई है जो कि चिंता की बात है। दरअसल बिहार राज्य द्वारा मौतों की संख्या अपडेट करने के बाद मौत का आंकड़ा 6,000 के पार चला गया। वहीं 24 घंटों में कोरोना के 94,052 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसी के साथ देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 2,91,83,121 हो गया है और अब तक 3,59,676 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के कारण हुई है। राहत की बात है कि अब तक कोरोना से 2,76,55,493 लोग ठीक हो चुके है। लेकिन 11,67,952 सक्रिय मामले है। वहीं अबतक 23,90,58,360 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
कल 2219 था मौत का आंकड़ा इससे पहले कल 24 घंटों में 92 हजार 596 नए कोरोना केस सामने आए और 2219 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं एक लाख 62 हजार 664 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और 72,287 एक्टिव केस कम हो गए। इसके अलावा 2219 मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक दो करोड़ 90 लाख 89 हजार मामले हैं। कुल दो करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 डिस्चार्ज हुए है। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 3 लाख 53 हजार 528 लोगों की मौत हैं। वहीं अब भी कुल 12 लाख 31 हजार 415 एक्टिव केस है।
63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है। इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई। देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,73,485 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला
B'Day Spl: जानें कैसे पत्रकार बनने दिल्ली आईं Mouni Roy बन गई टीवी की...
रमेश बिधूड़ी को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी देने पर विपक्षी नेताओं ने...