नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 128 हो गई। इनमें दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग शामिल हैं।
Coronavirus: नोएडा में मिले 2 और पॉजिटिव केस, पूरा परिवार क्वारंटीन
सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर रोक शहरों में हर तरह की गतिविधियों को ठप करके भारत कोरोना वायरस के प्रकोप को सबसे कारगर तरीके से नियंत्रित कर सकता है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि बिना किसी भेदभाव के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने, यात्रा करने पर प्रभावी रोक लगाई जानी चाहिए।
अमेरिका ने तैयार किया कोरोना वैक्सीन, 43 साल की महिला पर हुआ पहला परीक्षण
भारत में बीमारी फैलने से पहली ही करनी चाहिए थी कार्रवाई सबसे अधिक प्रभावित देशों में वहां की सरकारों ने भी शहर व प्रांतों को पूरी तरह प्रतिबंधित करके इस वायरस की रोकथाम के लिए कोशिश कर रहे हैं। इटली, स्पेन जैसे देशों में बीमारी के फैलने के बाद शहरों को लॉक डाउन किया गया जबकि भारत को यह कार्रवाई बीमारी के फैलने के पहले ही कर देना चाहिए। अमेरिका ने भी कोरोना वायरस के चलते देश में इमरजेंसी लागू कर दी है। एक्सपर्ट के अनुसार इन सभी देशों में वायरस के संक्रमण काफी अधिक बढ़ने तथा मौतों के बाद लॉक डाउन करने की प्रक्रिया शुरू की गई। तब तक यह बीमारी उन लोगों तक फैलने लगी थी जो न कभी विदेश गये और न ही सीधे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहे जो पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इस तरह यह लाखों गरीब व आम लोगों तक फैल गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जैसे देश में यह हालात पैदा हुआ तो हम इसे संभाल नहीं पायेंगे।
अमरीकी मेडिकल एसोसिएशन एक जनरल में फरवरी में छपी रिपोर्ट के अनुसार वुहान में शटडाउन किये जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नये मरीजों की संख्या में कमी हुई थी। इसी क्रम में उसने बाद में 15 और शहरों को लॉक डाउन कर दिया था। भारत ने यद्यपि एक महीना पहले अधिकांश देशों के यात्रियों का वीजा रद्द कर दिया था। लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं है। कई राज्यों मे अभी तक कोई रोकथाम नहीं किया गया है।
लापता संदिग्ध कोरोना संक्रमित महिला का पता चला, एक और यात्री भी संदिग्ध
भारत में भी हो लॉक डाउन कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए पूर्ण पाबंदी की जरूरत है तथा लोगों के यात्रा करने पर भी रोक लगानी होगी। आईसीएमआर के डाक्टरों का कहना है कि वर्तमान स्टेज में ही भारत में सभी स्थानों को बीमारी से पहले ही लॉक डाउन कर दिया जाना चाहिए। इससे समाज में महामारी के स्तर पर इसके फैलाव को रोका जा सकेगा। डा. भार्गव के अनुसार अभी भारत में यह नियंत्रित स्थिति में है।
कोरोना वायरस : 12 घंटे बस में बैठे रहे...मिला सिर्फ चाय-पकौड़ा
संक्रमण फैलने के 4 चरणों को ऐसे समझें 1. जब बाहर से आने वाले लोगों में यह संक्रमण पाया गया। 2.जब विदेश से संक्रमित होकर आये व्यक्ति के संपर्क में आकर किसी को यह रोग हुआ। 3. तीसरे चरण में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने लगता है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि मरीज को संक्रमण किस स्थान अथवा व्यक्ति से हुआ जबकि उस व्यक्ति ने न तो कहीं यात्रा की होती है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का कोई रिकार्ड होता है। 4. अंतिम स्टेज में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी होती है। हर तीसरे व्यक्ति में सक्रमण मिलने लगता है तथा इसके सोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। चीन व इटली में हालात चौथे स्टेज पर पहुंच चुकी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज
मप्र: उज्जैन में तेज आंधी से ‘श्री महाकाल लोक' गलियारे की छह...
वाराणसी, कटरा और उधमपुर के लिए चल रही हैं एसी स्पेशल ट्रेन, जानें...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल