Sunday, Oct 01, 2023
-->
coronavirus kerala cm pinarayi vijayan write pm narendra modi bjp on uae nri indian plight rkdsnt

Corona कहर के बीच UAE में फंसे NRIs, केरल के CM ने PM मोदी से लगाई गुहार

  • Updated on 4/9/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण के बीच संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में फंसे प्रवासी भारतीयों (NRIs) को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। बता दें कि संयुक्त अरब अमिरात में भारतीय लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और इसी को लेकर केरल सीएम ने पीएम मोदी को खत लिखा है। 

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार : महाराष्ट्र सरकार

अपने खत में उन्होंने पीएम मोदी से मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद के लिए यूएई सरकार से बात करने को कहा है। दरअसल, यूएई में करीब 2.8 मिलियन भारतीय रहते हैं और 1 मिलियन लोग अकेले केरल से हैं। 

बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मोदी सरकार की बढ़ी चिंता

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बताया- कोरोना संक्रमण का टीका कब होगा तैयार

पिनाराई विजयन ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि दुबई में भारतीयों की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने क्वारेंटीन में सही तरीके से नहीं रखा जा रहा है। कोरोना को लेकर वहां सही सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सीएम का कहना है कि केरल के ज्यादातर लोग मजदूर वर्ग के हैं और ऐसे में उनकी मुश्किलें कुछ ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसलिए केंद्र सरकार का अपील है कि वह मसले को यूएई सरकार के समक्ष उठाकर उचित कदम उठाने को कहे। 

कोरोना कहर के बीच करदाताओं, कारोबारियों को सरकार ने दी GST पर बड़ी राहत

स्मृति ईरानी ने नहीं की मदद :  पिनाराई विजयन
इस बीच मुख्यमंत्री विजयन ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस लॉकडाउन में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे अमेठी के रहने वाले मजदूरों की सहायता की। बता दें कि सोमवार को आरएसएस के मुखपत्र 'आर्गेनाइजर' में एक खबर पब्लिश हुई थी, जिसका शीर्षक था, 'स्मृति ईरानी ने वायनाड में फंसे अमेठी के मजदूर की मदद की।' 

सोनिया गांधी के ये 5 सुझाव कोरोना से लड़ने में मोदी सरकार के लिए हो सकते हैं मददगार

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.