नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 96,76,801 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,40,590 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 91,38,171 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 3,95,679 है।
Live Updates...
6 दिसंबर 2020 तक COVID19 के लिए कुल 14,77,87,656 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,01,081 नमूनों का कल परीक्षण किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए केस, 391 की मौत
तेलंगाना ने कल 517 नए COVID19 मामले, 2 मौतें और 862 रिकवरी की सूचना दी। कुल मामले: 2,73,858, सक्रिय मामले: 7,778, कुल वसूली: 2,64,606, मृत्यु टोल: 1,474
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 18.52 लाख पार अगर राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,52,266 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 80,079 है। वहीं 17,23,370 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 47,734 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना से 11,856 लोगों की मौत कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 8,93,006 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,381 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8,55,750 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से प्रदेश में अब तक 11,856 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या 5.92 लाख के पार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश के बाद भी आए दिन यहां पर मरीजों की संख्या के साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,92,250 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 24,693 है। वहीं 5,57,914 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 9,643 लोगों की जान जा चुकी है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...