Thursday, Jun 01, 2023
-->
coronavirus latest updates world covid19 sohsnt

Corona World Live: दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, संक्रमण से अब तक 19.34 लाख से ज्यादा मौतें

  • Updated on 1/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 90,077,450 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,934,813 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 64,463,365 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 23,679,272 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

Live Updates...

  • अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,699,938 हो गई है, यहां अब तक 381,480    लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
  • भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,451,346 हो गई है, यहां कोरोना की चपेट में आने से अब तक 151,048 लोगों की मौत
    ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,075,998 हो गई है।
  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,899 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 502,416 हो गई है।
  • नेपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 264,521 हो गई है,  कुल म़तकों की संख्या बढ़कर 1,912 पर पहुंच गई है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.