Sunday, Sep 24, 2023
-->
coronavirus live updates corona outbreak in india corona pandemic lockdaown 4.0 prshnt

एक लाख से पार पहुंचा भारत में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा, 3301 ने गंवाई जान

  • Updated on 5/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन के 55 दिन बीत जाने के बाद बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1,02,046 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 59,297 मामले सक्रिय है। इस खतरनाक वायरस को अबतक 39,576 लोगों ने मात दे दी है और ठीक हो गए। वहीं देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3,167 है।

Live Updates:-

  • एक लाख से पार पहुंचा भारत में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा, 3301 ने गंवाई जान 
  • गुजरात में कोरोना के 395 नए मामले सामने, कुल आंकड़ा 12 हजार के पार।
  • लॉक डाउन 4 में मैट्रो के चलने की उम्मीद जगी, जल्दी मिलेगी खुशखबरी।
  • 28 दलों के साथ मोदी को कोरोना पर घेरेंगी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी।
  • शोध में खुलासा, नमी या गर्मी से नहीं बदलेगा कोरोना का खतरा।
  • दिल्ली में कोरोना के 500 नए मामले, अब तक 10554 संक्रमित।
  • बिहार में कोरोना के 19 नए मामले, 1442 पहुंची संक्रमित मरीजों की तादाद। 
  • राजस्थान में कोरोना के 122 नए मामले, 5629 पहुंची संक्रमितों की संख्या।
  • पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के 4970 मरीज, हुई 134 की मौत। 
  • पंजाब में कोरोना से पिछले 24 घंटे में दो की मौत, अब तक 38 मरे, 1980 संक्रमित 
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 146 नए मामले, अब तक 4605 संक्रमित।
  • इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से 103 मरीजों की मौत।
  • उत्तराखंड में एक नया मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव।
  • तमिलनाडु में आज 536 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें 46 महाराष्ट्र से लौटे थे।
  • गुजरात में बीते 24 घंटे में 366 नए केस मिले, 35 ने तोड़ा दम, 305 डिस्चार्च।

फिर हादसे का शिकार हुए प्रवासी मजदूर, यूपी के महोबा में 3 की गई जान तो कई घायल

राज्यों में कोरोना
देश में महाराष्ट्र राज्य 35,098 मामलों के साथ सबसे नंबर वन कोरोना संक्रमण का केंद्र बना हुआ है, इन मामलों में 25,372 मामले सक्रिय है और ठीक होने वालों की संख्या 8437 है, इसके अलावा राज्य में 1249 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है।

वहीं तमिलनाडु 11,760 संक्रमित मामलों के साथ दूसरा करोना संक्रमित राज्य बना हुआ है, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 7,272 है जबकि ठीक होने वाले की संख्या 4406 है और 82 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या तमिलनाडु के आसपास ही है यहां 11,746 लोग संक्रमित है जिसमें से 6,248 मामले सक्रिय बताया गया है वह ठीक होने वालों की संख्या 4804 है और राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस के कारण 694 लोगों ने अपनी जान गवा दी। दिल्ली की बात करें तो यहां 10,054 मामले अब तक हो चुके हैं इनमें से 5,409 सक्रिय मामले हैं और ठीक होने वालों की संख्या 4,485 है। इस खतरनाक वायरस के कारण 160 लोगों की मौत तक हो चुकी है। राजस्थान में 5,507 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2,151 वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,218 है और अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.