नई दिल्ली/अनामिका सिंह। राजधानी में दिल्ली सरकार (Delhi Govt) द्वारा फ्री राशन बंटवाया जा रहा है। जहां दो दिन राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) ने सोशल डिस्टेंस (Social Distance) का पूरा पालन किया, वहीं सोमवार को सोशल डिस्टेंस फार्मूला यहां ध्वस्त होता दिखाई दिया। मामला बिगड़ते देख कई कोटाधारकों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को दूरी बनाकर खड़े करवाया।
बता दें कि सरकारी राशन की दुकानों से प्रति व्यक्ति साढ़े 7 किलो मुफ्त राशन 28 मार्च से बांटा जा रहा है। दिल्ली सरकार लगातार कार्डधारकों से राशन पर्याप्त मिलने व राशन की दुकान पूरे महीने खोले जाने की अपील करते हुए भीड़ ना लगाए को कह रही है। बावजूद कार्डधारक उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। जिसके चलते सोमवार सुबह कई राशन दुकानों पर 350 से 500 कार्डधारकों की लंबी लाइन लग गई।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन कार्डधारकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा था, सिविल डिफेंस वालंटियर से भी भीड़ काबू में नहीं आ रही थी। तब कोटधारक को मजबूरी में पुलिस को कॉल कर बुलाना पड़ा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को 1-1 मीटर की दूरी पर लगाया और कोटाधारकों को भी भीड़ ज्यादा ना लगाने का निर्देश दिया।
इन इलकों में लोग नहीं दिख रहे कोरोना के प्रति जागरूक खासकर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी और बाहरी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में कार्डधारक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बिल्कुल भी जागरूक नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कोटाधारकों के साथ ही कार्डधारकों के संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ रहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
साल 2020 में मास्को में सबसे ज्यादा ट्रैफिक तो भारत के 3 शहरें भी...
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर...
आखिर कहां फंसा पेंच नीतीश कैबिनेट के विस्तार में, क्या है BJP की ...
किरण बेदी के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री...
संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म, बढ़ेंगी कीमतें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
यूपी MLC चुनावः 10 सीटों पर BJP तो 2 सीटों पर SP का जीत तय,कांग्रेस...
सुभाष चंद्र बोस के जयंती को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, पराक्रम दिवस...
AAP MLA सोमनाथ भारती ने जेल से रिहा होने के बाद योगी सरकार पर निकाली...