नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Coronavirus) के 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, इस दौरान करीब 900 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गया है। जबकि ऐक्टिव केसों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 थी। सर्वाधिक संख्या 18 सितम्बर 2020 को 10,17,754 थी। वल्र्डो मीटर के मुताबिक देश में कोरोना 157028 नए मामले आए और 761 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामलों में तेज गति से वृद्धि होने के चलते देश के 15 राज्यों और दिल्ली में स्वास्थ्य ढांचे पर अप्रत्याशित रूप से भार बढ़ गया है। ऐसे में प्राधिकारों ने कहीं अधिक संख्या में कोविड अस्पताल आरक्षित करना शुरू कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर रोक बढ़ाने के अलावा मेडिकल आपूर्ति की किसी भी कमी को दूर करने के लिए कदम उठा रहे हैं।
राज्यों से दवा की कमी पड़ने की खबरें केंद्र ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण रेमडेसिविर की मांग बढ़ने के मद्देनजर रविवार को कहा कि वायरस रोधी इंजेक्शन और इसके लक्षित प्रभाव देने के लिए इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री (एपीआई) के निर्यात पर स्थिति में सुधार होने तक रोक लगा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा दवा की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेमडेसिविर के सभी घरेलू निर्माताओं को अपने विक्रेताओं और वितरकों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने की सलाह दी गई है। कुछ राज्यों से दवा की कमी पड़ने की खबरें हैं।
एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई। वहीं, महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है। देश में 18 अक्तूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कुल मामलों में 70.82 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज पांच राज्यों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं।
48 मरीजों की मौत दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित ही नहीं हो रहे, बल्कि मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल्ली में रविवार को अब तक के सर्वाधिक 10,774 मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 7.25 लाख के पार पहुंच गई। दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 8593 मामले पिछले साल 11 नवम्बर को आए थे। वहीं, 48 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 14 दिसम्बर के बाद एक दिन में कोरोन से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। तीन दिनों में ही 126 मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 114288 टेस्ट किए गए और संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर करीब 94 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34341 हो गई है। अब तक कोविड-19 के 11283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। एक दिन में 469 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
अब तक 725197 लोग कोरोना से संक्रमित रविवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 5158 और मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन कई दिनों से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 725197 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से 679573 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई, कोयला चोरी मामले में उनकी पत्नी, साली को नोटिस
Delhi-NCR में आज से चलेंगी लोकल ट्रेनें, ऐसे टिकट करनी होगी बुक
किसानों ने आंदोलन तेज करने के लिए अपने नए कार्यक्रमों का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने की पेट्रोल, डीजल पर टैक्स में कमी
कूचबिहार की घटना वोटरों को डराने के लिए रचे गए भाजपा की साजिश का परिणाम: ममता
मोदी सरकार ने कोरोना रोधी दवा के निर्यात पर लगाई पाबंदी
किसानों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का किया विरोध, गांव आए तो लगाए मुर्दाबाद के नारे
केरल में हिंदू युवतियों के इस्लाम में धर्मांतरण पर रिपोर्ट मंगाएंगे केरल के गवर्नर
केरल शास्त्र साहित्य परिषद ने मोदी सरकार के गौ विज्ञान को लेकर उठाए सवाल
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...
Maidaan का धामकेदार टीजर रिलीज, फुटबाल कोच के रोल में दिखे Ajay Devgn
Bholaa के लिए अजय देवगन ने StarCast को दी इतनी मोटी रकम, तब्बू ने लिए...
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार से मारपीट की शिकायत को Bombay HC ने किया...
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...