Tuesday, Mar 21, 2023
-->
coronavirus-palkistan-army-sallery-hike-demand-imran-khan-sobhnt

कोरोना काल में पाक सरकार की बढ़ी मुसीबत, सेना ने की 20 फीसद वेतन बढ़ाने की मांग

  • Updated on 5/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के कारण दुनिया के सभी देशों की आर्थिक हालत बहुत खराब है मगर इस लिस्ट में भी पाकिस्तान उन देशों में आता है, जहां कोरोना के आने से पहले ही हालत कोई अच्छे नहीं थे अब  जब कोरोना ने एट्री मारी तो बची हुई कसर को भी पूरा कर दिया है। अब ऐसे हालात में पाकिस्तान की सेना ने अपनी सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसर कोरोना जैसी महामारी के बीच पाकिस्तानी सेना ने अपनी सरकार के सामने वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है। 

कांग्रेस नेता ने दी भगोड़े नीरव मोदी की गवाही, BJP ने पूछा- क्या है राहुल गांधी से रिश्ता  

20 फीसद वेतन वृद्धि की मांग की
सेना की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर 2016 से 2019 के दौरान सेना के जवानों और अधिकारियों के वेतन में अस्थाई वृद्धि यानी एडहॉक एलाउंस को उनके मूल वेतन में स्थाई तौर पर जोड़ दिए जानें की मांग के साथ-साथ मूल वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की है। बता दें इससे पहले 2015 में सेना ने एडहॉक एलाउंस को मूल वेतन में जोड़कर उसमें वृद्धि की थी।

PM मोदी के महापैकेज में नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के लिए ये है खास, मिलेगी भारी राहत

खजाने पर आएगा बड़ा भार
बता दें सेना के अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने पिछले कुछ सालों से सेना के कर्मचारियों के मूल वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। दूसरी तरफ देश में महंगाई बढ़ रही है ऐसे में कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़ाना जरुरी हो गया है। बता दें अगर सरकार इसे मान लेती है तो इससे राष्ट्रीय खजाने पर 63 अरब 69 करोड़ रुपए से अधिक भार पड़ेगा।  

पूर्व CJI रंजन गोगोई ने कहा, एक्टिविस्ट व मध्यस्थता करने वाले जजों से सवाल क्यों नहीं पूछे जाते

देश की वित्तीय स्थिति है खराब
बता दें सरकार के लिए इस समय यह चिंता का विषय बन गया कि ऐसी स्थिति में वह इस मांग को कैसे माने जब पूरा देश कोरोना की वजह से पहले से ही वित्तीय परेशानी से जूझ रहा है ऊपर से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अप्रैल 2019 में पाकिस्तान के बारे में कहा था कि इस वित्त वर्ष के दौरान देश की अर्थव्यवस्था डेढ़ फ़ीसदी तक नीचे लुढ़क सकती है। कोरोना काल में तो अर्थव्यवस्था के नकारात्मक होने की भी आशंका है ऐसे में सरकार के लिए यह एक मुश्लिक कदम है।  
 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें


 

comments

.
.
.
.
.