Wednesday, May 31, 2023
-->
coronavirus precautions for people travelling

आप भी कर रहे हैं यात्रा तो ऐसे करें Coronavirus से खुद का बचाव

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। दुनिया के कई हिस्सों में अपना आतंक मचाने के बाद आखिरकार कोरोना ने देश की राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि वो इससे बचने का हर संभव प्रयास करें। यात्रा कर रहे लोगों को इस वायरस की चपेट में आने का ज्यादा खतरा है इसलिए सभी को सलाह दी जा रही है कि इस वक्त यात्रा करने से बचें। लेकिन अगर आपका यात्रा करना बहुत जरूरी है तो कुछ उपाय अपनाकर आप यात्रा के दौरान भी इस वायरस से खुद को बचा सकते हैं।

यहां पढ़ें - Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें

यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानियां

  • खांसी, बुखार से पीड़ित दिख रहे मरीज के निकट संपर्क से बचें।
  • एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर साथ रखें और हाथ साफ करते रहें।
  • मास्क पहनें तो सुनिश्चित करें कि नाक और मुंह ढंका रहे।
  • अगर यात्रा के दौरान बीमार महसूस करो तो तत्काल चालक दल को सूचित करें और चिकित्सा सहायता मांगें।
  • चिकित्सक को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री और पूर्व के इलाज के बारे में अवश्य बताएं।
  • अच्छी तरह से पका खाना ही इस्तेमाल करें। 
  • खांसते और झींकते वक्त सावधानी रखें, थूकें नहीं।
  • बीमार जानवरों को साथ लेकर यात्रा न करें।

यहां पढ़ें - कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

यात्रा से बचें ये लोग
अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो यात्रा करने से बचें और तत्काल चिकित्सा जांच कराएं। ऐसी स्थिति में यात्रा करने से वायरस के फैलने का खतरा रहता है

यहां पढ़ें - कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब

दिखे ये लक्षण तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
अगर बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टरी सहायता लें। डॉक्टर द्वारा बताए हर निर्देश का पालन करें। डॉक्टर की जानकारी में आते ही इस मामले में आपको उचित चिकित्सीय मदद मिल सकेगी।

अगर आपको नहीं पता है कि कोरोना वायरस क्या है तो यहां पढ़ें- क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.