Sunday, Sep 24, 2023
-->
coronavirus scientists find promising first step in antiviral treatment djsgnt

कोरोना संकट: वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता, वायरस के जड़ का लगाया पता

  • Updated on 4/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व एक बेहद खराब दौर से गुजर रहा है। इस वायरस ने अब तक करीब एक लाख लोगों की जान ले ली है। वहीं लाखों की संख्या में संक्रमित मरीज विश्व भर में पाए गए हैं। चारों तरफ फैली इस मायूसी में एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने उस टारगेट को खोज लिया है, जहां कोरोना वायरस की एंटीवायरस वैक्सीन असर करेगी।

कोरोना वायरस: भारतीयों में है कोरोना को हराने की शक्ति, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

सटीक हमला करेगी ये खोज
इस खोज की मदद से दवाई ठीक आपके शरीर में उसी जगह पर हमला करेगी, जहां वायरस चिपका होगा। अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा शोधित इस खोज में पता चला है कि वायरस का आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं से चिपकना एक बड़ी चरणबद्ध प्रक्रिया है। इसमें वायरस सबसे पहले रसायन की मदद से यह पता लगाता है कि उसने सही कोशिका का चुनाव किया है या नहीं।

क्या है हर्ड इम्युनिटी, जो कर सकती है कोरोना वायरस के डर का खात्मा!

कोशिका सही जगह है कि नहीं यही बात सबसे पहले कोरोना वायरस की बाहरी परत को पता चलता है, यही कंटीली परत फिर टारगेट कोशिका की सतह से जाकर चिपक जाती है। कंटीली परत वह आपके कोशिका को तोड़ने का प्रयास करती है, जिसके लिए वह आपके शरीर की टारगेट कोशिका की बाहरी परत में छेद करना शुरू करती है। फिर इसी कोशिका में अपना जीनोम सिक्वेंस भेजकर नए वायरस की उत्पत्ति शुरू कर देती है।  

कोरोना से करना है बचाव तो फेफड़ों को रखें साफ, जानने के लिए पढ़िए ये खबर

अगले लक्ष्य पर वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों का फोकस कोरोना वायरस की बाहरी कंटीली परत पर थी, जो आपके शरीर की कोशिकाओं से जाकर चिपक जाती है। जो कि बाद में कोशिकाओं को संक्रमित कर और वायरस पैदा करता है। अब इस प्रयोगशाला में कोरोना वायरस की बाहरी परत यानि कंटीले प्रोटीन पर अध्ययन चल रहा है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.