नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप अब भी जारी है हालांकि कोरोना से निपटने के लिए अब वैक्सीन (Corona vaccination) आ चुका है ये राहत की बात है। कोरोना संक्रमण के शुरू होने के साथ ही इसके अध्ययन पर कई बाते सामने आई है। अब अध्ययन में एक और बात का पता चला है, अध्ययन में पाया गया है कि अगर आप नशे से दूर रहते हैं और शाकाहारी भोजन खाते हैं तो कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा आप पर कम है। दरअसल काउंसिल ऑफ साइंटिस्ट एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने पूरे भारत में एक सीरोसर्वे कराया है, जिसमे यह नई जानकारी सामने आई है।
एबी ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक अध्ययन के अनुसार यह बात सामने आई है कि जो लोग धूम्रपान नहीं करते हैं और शाकाहारी भोजन करते हैं उनके भीतर सीरोपॉजिटिविटी कम होती है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है। सीरोसर्वे सीएसआईआर ने देशभर के अपने 40 संस्थानों में कराया है। जिसमें ये बात भी सामने आई है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ है, उनपर भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है जबकि बी और एबी ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है।
दरअसल सीएसआईआर ने अपने शोध के लिए 10427 वयस्क लोगों का सैंपल लिया और अपनी लैब में इसपर जांच किया। जिन लोगों ने खुद से इस शोध में हिस्सा लिया था उनके भीतर SARS-CoV-2 की एंटिबॉडी पाई गई है। इस शोध को सीएसआईआर और इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटरगेटिव बॉयोलोजी की ओर से किया गया है।
10427 लोगों ने शोध में लिया हिस्सा बता दें कि 10427 लोगों ने इस शोध में हिस्सा लिया, जिसमे से 1058 लोगों में कोरोना एंटिबॉडी पाई गई। इसके बाद 346 लोगों का फिर से तीन महीने बाद सीरोपॉजिटिव सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमे सामने आया कि इन लोगों में एंटिबॉडी मौजूद है और यह पहले से कहीं बेहतर हैं। इसके साथ ही शोध मेंसामने आया है कि जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो लोग सुरक्षा, हाउसकीपिंग और मांसाहारी हैं उनके भीतर सीरीपॉजिटिविटी अधिक है।
भारत में अब तक 1,05,82,647 लोग संक्रमित बता दें कि भारत में भारत में कोरोना से अब तक 1,05,82,647 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,52,593 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,02,27,852 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 1,97,818 है।
अब तक कुल 3,81,305 लोगों को लगाई गई वैक्सीन वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 3,81,305 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ये आंकड़े कल शाम के 5 बजे तक के हैं। बीते सोमवार को मिले आंकड़े के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 9,758, अरुणाचल प्रदेश में 1,054, असम में 1,872, बिहार में 8,656, छत्तीसगढ़ में 4,459, दिल्ली में 3,111, हरियाणा में 3446, हिमाचल प्रदेश में 2,914, जम्मू-कश्मीर में 1,139, झारखंड में 2,687, कनार्टक में 36,888 लोगों को टीका लगाया गया।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
डिब्बा बंद दही, पनीर पर अब लगेगा GST, क्षतिपूर्ति व्यवस्था आगे भी...
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच फडणवीस ने दिल्ली में की अमित शाह...
मोहम्मद जुबैर से पूछताछ के लिए अदालत ने हिरासत की अवधि 4 दिन बढ़ाई
ठाकरे ने बागी विधायकों से लौटने को कहा, शिंदे ने राउत, आदित्य के बयान...
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं, आतंक फैलाने वालों को...
उदयपुर हत्याकांड के बाद तनाव, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शांति की...
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर, राहुल गांधी ने कसा PM मोदी पर तंज
सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकार संगठनों ने की मोहम्मद जुबैर की...
सिसोदिया के आरोपों को उपराज्यपाल सक्सेना ने नकारा, केजरीवाल को लिखा खत
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखने आया गुजरात BJP का प्रतिनिधिमंडल, AAP...