Wednesday, Mar 29, 2023
-->
coronavirus world live updates prshnt

Corona World: कोरोना के कहर के बीच पाकिस्तान में छह महीने बाद फिर खुले सभी स्कूल-कॉलेज

  • Updated on 9/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 33,875,993 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,013,199 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 25,172,971 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,406,146 मामले हैं, वहीं 210,785 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,648,683 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

Updates:-

  • पाकिस्तान में छह महीने बाद फिर खुले सभी स्कूल-कॉलेज
  • जॉर्जिया में 326 नए मामले और 2 नई मौतें
  • फिनलैंड में 100 नए मामले
  • ऑस्ट्रिया में 772 नए मामले और 3 नई मौतें
  • पोलैंड में 1,552 नए मामले और 30 नई मौतें
  • इज़राइल में 2,880 नए मामले और 19 नई मौतें
  • स्लोवेनिया में 203 नए मामले और 1 नई मौत
  • इंडोनेशिया में 4,284 नए मामले और 139 नई मौतें
  • स्लोवाकिया में 567 नए मामले और 3 नई मौतें
  • बोलीविया में 418 नए मामले और 31 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 113 नए मामले और 6 नई मौतें
  • मैक्सिको में 4,446 नए मामले और 560 नई मौतें
  • चीन में 19 नए मामले

हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार को दिल्ली पुलिस ने उठाया, बैठे थे धरने पर 

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,223,519 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 97,529 लोगों की मौत हो चुकी है और ठिक होने वालों की संख्या 5,184,634 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,780,317 लोग संक्रमित हुए है और 143,010 लोगों की मौत हुई जबकि 4,135,088 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,167,805 लोग संक्रमित है और अबतक 20,545 लोगों की मौत हो चुकी है, 952,399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.