Friday, Mar 24, 2023
-->
coronavirus world live updates prshnt

Corona World: WHO ने कहा-स्वास्थ्य ढ़ाचें की अनदेखी से कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा

  • Updated on 11/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अब भयंकर रूप ले लिया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दुनिया को चेताया है। इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने अपने 73वें विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) के मंच से कहा है कि हम सबको अगली महामारी को लेकर सजग रहने की जरुरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वीकार किया कि कोरोना काल में दुनिया भर की इकॉनॉमी प्रभावित हुई है। विश्व स्वास्थ्य सभा की यह बैठक वर्चुअल हुई थी। संगठन ने सीधे कहा कि किसी भी देश को स्वास्थ्य संबंधी ढ़ांचा की उपेक्षा नहीं करनी चाहिये। संगठन ने कहा कि कोरोना महामारी ने साबित कर दिया कि यदि स्वास्थ्य की अनदेखी होगी तो सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता पर असर पड़ना स्वाभाविक है।
 

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रुसी राष्ट्रपति पुतिन, गर्लफ्रेंड के कहने पर दे सकते हैं ‘इस्तीफा'

बता दें कि कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 49,123,772 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,241,145 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 35,040,063 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 9,919,522 मामले हैं, वहीं 240,953 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 6,340,472 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

Updates:-

  • संयुक्त अरब अमीरात में 1,292 नए मामले और 2 नई मौतें
  • फिनलैंड में 266 नए मामले
  • बांग्लादेश में 1,469 नए मामले और 15 नई मौतें
  • पोलैंड में 27,086 नए मामले और 445 नई मौतें
  • स्लोवाकिया में 2,354 नए मामले और 31 नई मौतें
  • क्रोएशिया में 2,890 नए मामले और 34 नई मौतें
  • इंडोनेशिया में 3,778 नए मामले और 94 नई मौतें
  • हंगरी में 4,709 नए मामले और 103 नई मौतें
  • फिलीपींस में 2,092 नए मामले और 52 नई मौतें
  • रूस में 20,582 नए मामले और 378 नई मौतें
  • यूक्रेन में 9,721 नए मामले और 201 नई मौतें
  • जॉर्जिया में 2,775 नए मामले और 22 नई मौतें
  • आर्मेनिया में 2,210 नए मामले और 30 नई मौतें
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में 7,000 नए मामले और 71 नई मौतें
  • बेल्जियम में 11,128 नए मामले और 189 नई मौतें
  • होंडुरास में 223 नए मामले और 6 नई मौतें
  • बेलीज में 72 नए मामले और 2 नई मौतें
  • पाकिस्तान में 1,376 नए मामले और 30 नई मौतें
  • बोलीविया में 139 नए मामले और 10 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 145 नए मामले और 1 नई मौत
  • मैक्सिको में 5,567 नए मामले और 544 नई मौतें
  • चीन में 36 नए मामले

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 8,411,034 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 125,029 लोगों की मौत हो चुकी है और ठिक होने वालों की संख्या 7,764,763 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 5,614,258 लोग संक्रमित हुए है और 161,779 लोगों की मौत हुई जबकि 5,064,344 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,712,858 लोग संक्रमित है और अबतक 29,509 लोगों की मौत हो चुकी है, 1,279,169 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें....

comments

.
.
.
.
.