Sunday, Sep 24, 2023
-->
coronavirus world updates corona pandemic covid usa prshnt

Corona World: अमेरिका ने 100 वेंटीलेटरों की आखिरी खेप भारत को सौंपी

  • Updated on 8/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर ढाह रखा है कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 22,305,205 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 784,328 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 15,045,668 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 5,655,974 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 175,074 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,011,098 है।

Updates:-

  • इंडोनेशिया में 1,902 नए मामले और 69 नई मौतें
  • अमेरिका ने 100 वेंटीलेटरों की आखिरी खेप भारत को सौंपी
  • स्लोवाकिया में 100 नए मामले और 2 नई मौतें
  • फिलीपींस में 4,650 नए मामले और 111 नई मौतें
  • यूक्रेन में 1,967 नए मामले और 28 नई मौतें
  • रूस में 4,828 नए मामले और 117 नई मौतें
  • ऑस्ट्रेलिया में 220 नए मामले और 12 नई मौतें
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में 230 नए मामले और 13 नई मौतें
  • पाकिस्तान में 613 नए मामले और 11 नई मौतें
  • ऑस्ट्रेलिया में 216 नए मामले और 12 नई मौतें
  • बोलीविया में 1,796 नए मामले और 49 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 297 नए मामले
  • जमैका में 17 नए मामले
  • मैक्सिको में 5,506 नए मामले और 751 नई मौतें
  • चीन में 17 नए मामले

कोरोना संकट में यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर UGC ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश ब्रजिल है यहां अबतक 3,411,872 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 110,019 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 2,554,179 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 2,766,626 लोग संक्रमित हुए है और 53,014 लोगों की मौत हुई जबकि 2,036,703 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 932,493 लोग संक्रमित है और अबतक 15,872 लोगों की मौत हो चुकी है और 742,628 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.