Thursday, Jun 08, 2023
-->
coronavirus world updates covid19 world case corona pandemic prshnt

Corona World :ब्रिटेन में बरपा कोरोना का कहर, फिर लागू हो सकता है लॉकडाउन

  • Updated on 8/22/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 23,141,010 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 803,551 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 15,726,896 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 5,796,727 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 179,200 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,127,418 है।

Updates:-

  • ब्रिटेन में फिर लागू हो सकता है लॉकडाउन, अधिकारी ने दी चेतावनी
  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से आठ लाख मरीजों की गई जान
  • फिलीपींस में 4,884 नए मामले और 26 नई मौतें 
  • इंडोनेशिया में 2,090 नए मामले और 94 नई मौतें
  • यूक्रेन में 2,328 नए मामले और 37 नई मौतें
  • रूस में 4,921 नए मामले और 121 नई मौतें
  • अल सल्वाडोर में 220 नए मामले और 8 नई मौतें
  • पाकिस्तान में 586 नए मामले और 12 नई मौतें
  • होंडुरास में 562 नए मामले और 13 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 332 नए मामले
  • ऑस्ट्रेलिया में 195 नए मामले और 13 नई मौतें
  • न्यूजीलैंड में 6 नए मामले
  • मेक्सिको में 5,928 नए मामले और 504 नई मौतें
  • अमेरिका में कोरोना के 56 लाख से ज्यादा केस, करीब 1 लाख 75 हजार लोगों की मौत
  • चीन में 22 नए मामले

सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के सदस्यों का बढ़ाया कार्यकाल 

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश ब्रजिल है यहां अबतक 3,536,488 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 113,454 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 2,670,755 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 2,973,368 लोग संक्रमित हुए है और 55,928 लोगों की मौत हुई जबकि 2,220,799 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 946,976 लोग संक्रमित है और अबतक 16,189 लोगों की मौत हो चुकी है और 761,330 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.