Tuesday, May 30, 2023
-->
coronavirus world updates prshnt

Corona World: खतरनाक साबित हो रही चीनी वैक्सीन, लोगों को आ रहे चक्कर

  • Updated on 9/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर तेजी से जारी है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 3,25,86,171 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 9,89,380 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 24,167,448 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,243,003 मामले हैं, वहीं 208,440 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,480,719 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

Updates:-

  • खतरनाक साबित हो रही चीनी वैक्सीन, लोगों को आ रहे चक्कर
  • सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले
  • बेलीज में 50 नए मामले और 1 नई मौत 
  • पाकिस्तान में 566 नए मामले और 7 नई मौतें 
  • बहामा में 91 नए मामले और 3 नई मौत 
  • अल सल्वाडोर में 3 नई मौतें
  • कजाकिस्तान में 69 नए मामले 
  • बेल्जियम में 2,208 नए मामले और 4 नई मौतें 
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में 53,332 नए मामले और 895 नई मौतें
  • ट्यूनीशिया में 1,087 नए मामले और 11 नई मौतें
  • पराग्वे में 822 नए मामले और 18 नई मौतें
  • कनाडा में 1,362 नए मामले और 6 नई मौतें
  • ब्राजील में 32,670 नए मामले और 826 नई मौतें
  • फ्रेंच पोलिनेशिया में 110 नए मामले और 1 नई मौत
  • चेकिया में 2,944 नए मामले और 14 नई मौतें
  • अर्जेंटीना में 12,969 नए मामले और 442 नई मौतें
  • पेरू में 5,654 नए मामले और 99 नई मौतें

पार्टियों को आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों का चुनने की वजह बतानी होगी : चुनाव आयोग 

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 5,901,571 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 93,410 लोगों की मौत हो चुकी है और ठिक होने वालों की संख्या 4,846,168 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,692,579 लोग संक्रमित हुए है और 140,709 लोगों की मौत हुई जबकि 4,040,949 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,136,048 लोग संक्रमित है और अबतक 20,056 लोगों की मौत हो चुकी है, 934,146 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.