Friday, Mar 31, 2023
-->
coronavirus world updates prshnt

Corona World: दुनिया में कोरोना का कहर बरकरार, 10 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

  • Updated on 9/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 33,574,347 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,006,868 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 24,893,480 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,361,611 मामले हैं, वहीं 209,808 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,609,636 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

Updates:-

  • दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार
  • सिंगापुर में कोरोना वायरस के 27 नये मामले
  • पोलैंड में 1,326 नए मामले और 36 नई मौतें
  • जॉर्जिया में 314 नए मामले और 2 नई मौतें
  • इंडोनेशिया में 4,002 नए मामले और 128 नई मौतें
  • रूस में 8,232 नए मामले और 160 नई मौतें
  • क्रोएशिया में 135 नए मामले और 3 नई मौतें
  • फिलीपींस में 2,025 नए मामले और 68 नई मौतें
  • आर्मेनिया में 327 नए मामले और 1 नई मौत
  • हंगरी में 851 नए मामले और 8 नई मौतें
  • यूक्रेन में 3,627 नए मामले और 69 नई मौतें
  • बोलीविया में 322 नए मामले और 42 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 38 नए मामले और 1 नई मौत
  • मैक्सिको में 3,400 नए मामले और 173 नई मौतें
  • चीन में 12 नए मामले

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले की सुनवाई 30 सितंबर को, मंदिर परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,143,019 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 96,351 लोगों की मौत हो चुकी है और ठिक होने वालों की संख्या 5,098,573 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,748,327 लोग संक्रमित हुए है और 142,161 लोगों की मौत हुई जबकि 4,084,182 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,159,573 लोग संक्रमित है और अबतक 20,385 लोगों की मौत हो चुकी है, 945,920 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.