Wednesday, May 31, 2023
-->
court asked nawab malik to file a fresh petition regarding voting in mlc elections

कोर्ट ने नवाब मलिक को MLC चुनाव में वोटिंग को लेकर नई याचिका दायर करने का दिया निर्देश

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में वोट डालने के खातिर 20 जून को एक दिन के लिए रिहा करने का आग्रह करने के वास्ते नई याचिका दायर करने का निर्देश दिया।

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने घाटी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग दोहराई 

  •  

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मलिक ने अपने वकील टी सईद और कुशल मोर के जरिए अपनी पहली की याचिका में संशोधन करने का आग्रह किया था जिसमें उन्होंने 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के खातिर एक दिन के लिए रिहा करने की गुजारिश की थी।    

रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

 उच्च न्यायालय ने 10 जून को उन्हें कोई तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया था। सईद ने सोमवार को न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ से कहा कि वे याचिका में संशोधन करने और 10 जून की तारीख को 20 जून करने का आग्रह कर रहे हैं। सईद ने कहा, च्च्20 जून को एक और चुनाव होने वाला है। हम केवल एक ही संशोधन करेंगे, वह है तारीख में बदलाव। (याचिका में की गई) अन्य सभी प्रार्थनाएं , वही रहेंगी।’’   

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली की AAP सरकार 5 बाजारों को बनाएगी ‘विश्व स्तरीय’

 हालांकि, न्यायमूर्ति नाइक ने कहा कि इस तरह का संशोधन नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उद्देश्य बदल गया है।      न्यायमूर्ति नाइक ने कहा, 'आप (मलिक) जिस चुनाव के लिए 10 जून को वोट करना चाहते थे, वह खत्म हो गया है। अब, आप एक और चुनाव के लिए रिहाई की मांग कर रहे हैं। जिससे यह याचिका निष्फल हो जाती है। आपको एक नई याचिका दायर करनी होगी।’’

अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से भी मिली राहत, CPIM की याचिका खारिज

    मलिक के वकीलों ने याचिका वापस ले ली और कहा कि वे मंगलवार को एक नई याचिका दायर करेंगे जिसमें 20 जून को एक दिन के बांड पर रिहा करने का आग्रह किया जाएगा।  प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में इस साल 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार कर लिया था। 

comments

.
.
.
.
.