Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Court complaint against three including Union Minister Smriti Irani in UP rkdsnt

उप्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ कोर्ट में शिकाकत दर्ज

  • Updated on 12/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाका विर्तका सिंह ने कथित तौर पर महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रूपये माँगने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके कथित सहायक विजय गुप्ता और डाक्टर रजनीश सिंह के खलिाफ़ ‘एमपी-एमएलए कोर्ट’ में एक शिकायत दायर की है। विर्तका के अधिवक्?ता के अनुसार अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए दो जनवरी 2021 की तारीख तय की है। 

कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दलों ने एकजुटता से पीएम मोदी पर साधा निशाना

उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना में र्वितका सिंह और कमल किशोर (नाम पता अज्ञात) के खिलाफ विजय कुमार गुप्ता ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया है कि‘‘आयुष राज्य मंत्री, भारत सरकार को रायबरेली में अस्पताल के निर्माण के लिए संर्दिभत पत्र की प्रतापगढ़ जिले के रामचंद्रपुर निवासी के. पी. सिंह? की पुत्री र्वितका सिंह कूट-रचना कर (विषय वस्तु बदल कर) मेरे विरूद्ध निराधार आरोप लगाकर मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं।‘‘ 

अरुणाचल प्रदेश :JDU में भाजपा की सेंध से नीतीश कुमार हैरान-परेशान

गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया, ‘‘विर्तका सिंह और कमल किशोर सहित अन्य लोग उनकी छवि धूमिल करने का षडयंत्र कर रहे हैं।‘‘ गुप्ता ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की थी। इस संदर्भ में मुसाफिरखाना पुलिस ने र्वितका सिंह और कमल किशोर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की संबद्ध धाराओं के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (आपराधिक धमकी देने) के तहत एक मुकदमा दर्ज किया है। 

कांग्रेस बोली- किसानों को ‘थका दो, भगा दो’ की नीति पर चल रही है मोदी सरकार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाका र्वितका ने आरोप लगाया है,‘‘मंत्री की शह पर उनके करीबियों ने महिला आयोग की सदस्य पद का फर्जी नियुक्ति पत्र उन्हें जारी किया।‘‘ उनका आरोप है, ‘‘पहले बड़ी-बड़ी बातें कर उन्हें गुमराह किया गया, फिर कहा गया कि इस पद का रेट एक करोड़ रूपये है। लेकिन मेरी अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपये की मांग़ की गई।‘’ विर्तका ने आरोप लगाया है,‘‘मंत्री के करीबी ने उनसे अश्लील बातचीत भी की।’’ 

 

किसान नेता अडिग, मोदी सरकार के तमाम मंत्री कृषि कानूनों के फायदे गिनाने में जुटे

 

विर्तका के अनुसार, उन्होंने जब इसका विरोध किया, तो विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। विर्तका के अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने बताया विशेष न्यायाधीश ‘एमपी-एमएलए कोर्ट’ पी के जयंत ने अधिकार क्षेत्र पर सुनवाई को लेकर दो जनवरी की तारीख तय की है। अधिवक्ता ने कहा कि पीड़िता को भेजे गए अश्लील संदेश और बातचीत के पर्याप्त साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए हैं।  

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.