Sunday, Jun 04, 2023
-->
court-rejects-rana-couple-s-application-to-eat-home-cooked-food-in-jail-rkdsnt

अदालत ने खारिज की जेल में घर का बना भोजन खाने की राणा दंपति की अर्जी

  • Updated on 4/29/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जेल में घर का बना भोजन मंगाने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।   

पटियाला में झड़प के बाद हरकत में आए सीएम मान, AAP ने साधा BJP पर निशाना

  दंपति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, राणा दंपति ने अपनी योजना रद्द कर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन पर राजद्रोह तथा ‘‘विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा’’ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।   

यस बैंक-DHFL मामला: संजय छाबड़िया को विशेष अदालत ने CBI हिरासत में भेजा

  वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। नवनीत राणा भायखला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा जेल में हैं। दंपति की जमानत याचिका पर शनिवार को सत्र अदालत में सुनवाई होगी।     

संयुक्त राष्ट्र महासभा में AAP नेता आतिशी ने ‘केजरीवाल मॉडल’ पर डाला प्रकाश 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.