Saturday, Mar 25, 2023
-->
court-sets-aside-cic-s-order-directing-it-to-disclose-money-laundering-information

कोर्ट ने धनशोधन की जानकारी का खुलासा करने का निर्देश देने संबंधी CIC का आदेश खारिज किया 

  • Updated on 1/30/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस निर्देश को खारिज कर दिया है, जिसमें केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) को कुछ व्यक्तियों से जुड़े धन शोधन, हवाला के जरिये धन के लेनदेन, तस्करी और कर चोरी संबंधी जानकारी का खुलासा करने को कहा गया था। उच्च न्यायालय सीईआईबी के सीपीआईओ (केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी) की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें सीआईसी द्वारा पारित तीन जुलाई, 2020 के आदेश को चुनौती दी गई थी।

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी समूह, जाति गणना का मुद्दा उठाया

  •  

इस आदेश के जरिए आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदक जी एस श्रीनिवासन को कुछ सूचनाओं की जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया गया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि सीईआईबी को सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम की धारा 24 (1) के तहत स्पष्ट रूप से छूट दी गई है और आरटीआई आवेदक को धनशोधन व कर चोरी से संबंधित शिकायत के परिणाम की जानकारी देने का निर्देश लागू नहीं होता। इस धारा के तहत आरटीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में निर्दिष्ट खुफिया और सुरक्षा संगठनों को भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों को छोड़कर जानकारी का खुलासा करने से छूट दी गई है।

BBC डॉक्यूमेंट्री बैन : लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते हैं - रीजीजू

उच्च न्यायालय ने कहा कि शिकायत और आरटीआई आवेदन पर गौर करने से पता चलता है कि वे धनशोधन कारोबार, हवाला के जरिये धन के लेनदेन, कर चोरी और तस्करी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से संबंधित हैं। उसने कहा, ‘‘ये भ्रष्टाचार या मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित नहीं हैं, इसलिए ये धारा 24 (1) के प्रावधान के तहत छूट के दायरे में आते हैं।'' न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा, ‘‘सीआईसी के उक्त निष्कर्ष और निर्देश को रद्द किया जाता है।

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडाणी पर बड़ा दांव लगाना जारी रखा

रिट (याचिका) को स्वीकार किया जाता है।'' आरटीआई आवेदक ने 15 मई, 2017 को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें सीईआईबी से धनशोधन कारोबार, हवाला के जरिये धन के लेनदेन, तस्करी और कर चोरी से संबंधित जानकारी मांगी गई थी और यह जानकारी शिकायत में नामजद कुछ व्यक्तियों से संबंधित थी। 

संवैधानिक मूल्यों के प्रति नाममात्र सम्मान के साथ देश पर राज कर रहा है RSS : CM विजयन


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.