नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अदालत परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उफर् जीवा की हत्या के दौरान हुयी गोलीबारी में घायल मासूम और सिपाही से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री योगी गुरूवार सुबह किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे और गोलीबारी में घायल बच्ची लक्ष्मी और घायल सिपाही से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बच्ची को दुलारा और चाकलेट दी। उन्होने वहां मौजूद डाक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी विजय यादव ने पुलिस पूछताछ में हत्या के मकसद के बारे में कुछ साफ नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में विजय के साथ एक और हमलावर के आने की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Yogi Adityanath meets the child in the hospital and takes update on her health from the medical team The girl was injured in yesterday's shootout where the gangster Sanjeev alias Jeeva was shot dead pic.twitter.com/YBYLUCwu4N — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 8, 2023
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Yogi Adityanath meets the child in the hospital and takes update on her health from the medical team The girl was injured in yesterday's shootout where the gangster Sanjeev alias Jeeva was shot dead pic.twitter.com/YBYLUCwu4N
गौरतलब है कि लखनऊ में अदालत के अंदर बुधवार को हुयी फायरिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी संजीव जीवा की मृत्यु हो गयी थी। गोलीबारी में कमलेश और लाल मोहम्मद समेत दो हेड कांस्टेबल घायल हो गए थे जबकि घटना में ससुर की जमानत पर आई नीलम नाम की महिला व उसकी डेढ़ साल की बेटी लक्ष्मी भी घायल हो गयी थी।
घटना पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया। तीन सदस्यीय एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), लखनऊ नीलाब्जा चौधरी और आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार शामिल हैं। जांच दल को एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां