Wednesday, Mar 22, 2023
-->
covid-19-new-variant-raises-reproduction-r-number-at-science-prsgnt

शोध में हुआ खुलासा- नया कोरोना स्ट्रेन तेजी से कर रहा है प्रजनन, हो सकते हैं खतरनाक हालात!

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस अब अपने नए स्ट्रेन के कारण फिर से लोगों को डरा रहा है। दुनिया के वैज्ञानिकों का मानना है कि यह नया स्ट्रेन काफी तेजी से प्रजनन कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं यह नए स्ट्रेन इतनी तेजी से प्रजनन कर रहे हैं कि वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ती जा रही है। 

नए स्ट्रेन की इस एक्टिवनेस से लोग पुराने कोरोना वायरस की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। ब्रिटेन में मिला नया कोरोना स्ट्रेन पुराने वायरस से कहीं ज्यादा एक्टिव देखा गया है और एक नई स्टडी के अनुसार इस नए स्ट्रेन में पुराने वायरस के मुकाबले बहुत ज्यादा अंतर है।

Covaxin के इमरजेंसी ट्रायल पर इन वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल, पूछा- डेटा कहां है?

तेजी से कर रहा है प्रजनन 
नए स्ट्रेन को लेकर लंदन इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर एक्सेल गैंडी ने चेताते हुए बताया है कि इस नए कोरोना वायरस स्ट्रेन में प्रजनन (Reproduction) की गति 1.1 से 1.3 के बीच है। जबकि, वैज्ञानिक नए स्ट्रेन प्रजनन की गति को 0.6 से 1.0 के नीचे रहने की उम्मीद करते आ रहे हैं लेकिन इसका उल्टा ही हो रहा है। इस बारे में प्रो. एलेक्स बताते हैं कि यह कोरोना वायरस में हुआ अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक बदलाव है और इसी वजह से यह तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

भारत में बन रही हैं ये Corona Vaccine, जानें कौन है किस लेवल पर, देखें पूरी लिस्ट यहां....

एक माह में डबल मामले 
बीबीसी की एक रिपोर्ट में प्रो. एलेक्स ने बताया है कि वैज्ञानिक नए कोरोना स्ट्रेन के इस प्रजनन (Reproduction) को R Number भी कहते हैं। जबकि स्ट्रेन को लेकर इंपीरियल कॉलेज के एक शोध में खुलासा हुआ है कि नवंबर माह में इंग्लैंड में फैला नया कोरोना स्ट्रेन वायरस तीन गुना तेजी से फैला था जबकि वायरस एक तिहाई से कम फैला है और इसी वजह से यूरोपीय देशों में ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से नीचे कोरोना केस, 14 लोगों ने गंवाई जान

टीन एज बच्चों में तेज...
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंग्लैंड में नए कोरोना स्ट्रेन ने पुराने वायरस की तेजी से जगह ले ली है, जिसकी वजह से एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज नए कोरोना स्ट्रेन के ही सामने आ रहे हैं। वहीँ, शुरूआती जांच में पता लगा है कि नया स्ट्रेन 20 साल से कम उम्र के लोगों को अपना शिकार सबसे ज्यादा बना रहा है। इनमें से भी अधिकतर सेकंडरी स्कूल लेवल के बच्चे हैं। लेकिन हाल ही में आई नई स्टडी में बताया गया है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब हर उम्र के लोगों को पकड़ रहा है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा- कोरोना वैक्सीन पर शर्मनाक है अखिलेश, थरूर और जयराम की सियासत

त्रासदी का करना होगा सामना 
वहीँ, नए स्ट्रेन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. जिम नाईस्मिथ ने एक अध्ययन के आधार पर बताया है कि दुनिया को अब अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे। जबकि इंपीरियल कॉलेज का डेटा बता रहा है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन और अधिक तेजी से प्रजनन करेगा। इन हालातों में अगर इससे बचने के लिए अधिक सख्त प्रतिबंध और नियम नहीं अपनाए गए तो यह कई गुना ज्यादा तेजी से फैलेगा और हमें एक बार फिर बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ेगा।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.