नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है, हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) की महारा जेल में रविवार को दंगा भड़क गया और इसमें आठ कैदियों की मौत हो गई, वहीं 37 घायल हुए हैं, जिनमें दो जेल अधिकारी शामिल हैं।
At least eight prisoners were killed and more than 50 injured in clashes with guards at a Sri Lankan prison, officials said on Monday, as authorities tried to quell a protest over rising #coronavirus infections in the country’s crowded jails: Reuters — ANI (@ANI) November 30, 2020
At least eight prisoners were killed and more than 50 injured in clashes with guards at a Sri Lankan prison, officials said on Monday, as authorities tried to quell a protest over rising #coronavirus infections in the country’s crowded jails: Reuters
जेल में 175 कैदी संक्रमित सोमवार को पुलिस प्रवक्ता अजिथ रोहना ने बताया कि शहर से 15 किमी दूर इस जेल में फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। बताया जा रहा है कि यह दंगा जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुआ। इस जेल में 175 कैदी संक्रमित मिले हैं। रिमांड पर आए कुछ बंदियों ने जबरदस्ती जेल का दरवाजा खोल कर भागने का प्रयास किया। इस पर जेल प्रशासन ने बल प्रयोग किया, जिसके बाद दंगा भड़क उठा।
बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों ने आग भी लगाई। दरअसल श्रीलंका में जेलें क्षमता से अधिक भरी हैं। सभी जेलों की क्षमता 10 हजार है, लेकिन इनमें कैदी 26 हजार है। इस वजह से कोरोना महामारी के दौरान सभी जगह तनाव बढ़ा हुआ है।
कपड़े की फैक्टरी में 321 लोग संक्रमित बता दें कि श्रीलंका में कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। यहां अब बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में यहां कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाले तीन सौ से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दो दिन पहले अस्पताल में क्षेत्र के एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को 321 लोग संक्रमित पाए गए।
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए श्रीलंका सरकार ने राजधानी के दो उपनगरों में कर्फ्यू लागू कर दिया, साथ ही स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी लगा दी। देश में अब तक संक्रमण के 3,471 मामले सामने आ चुके हैं और 13 की मौत हो चुकी है।
दुनिया में अब तक 1,465,092 मौतें बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 63,069,389 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,465,092 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 43,259,923 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। दुनिया में अब तक 4.32 करोड़ लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
जेपी नड्डा बोले- पहले ही बज चुकी है ममता के विदा होने की घंटी
CJI बोबडे ने नागपुर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को किया याद
कुट्टू का आटा खाकर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 500 से ज्यादा...
कांग्रेस विधायकों ने भोपाल में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों के साथ...
कोरोना संकट के बीच महाकुंभ में बैसाखी के मुख्य शाही स्नान में लाखों...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
Corona का असर! कुंभ पर गिर सकती गाज, जल्द सरकार करेगी निर्णय
नवरात्रि: यूपी में कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार...
Corona को लेकर योगी सरकार की तैयारी पर बरसी प्रियंका गांधी, कांग्रेस...
प्रशांत किशोर के बाद ममता ने की BJP के लिए चुनावी सीटों की भविष्यवाणी