Sunday, Apr 02, 2023
-->
covid-19-vaccine-roll-out-in-10-days-covishield-covaxine-health-ministry-prsgnt

सरकार अगले 10 दिन में शुरू करेगी वैक्सीनेशन कार्यक्रम! हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले....

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) रोकथाम को लेकर सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीनेशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू हों सकता है। 

इस बारे में  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राजेश भूषण ने कहा है कि इमरजेंसी यूज़ अथोराइजेशन जिस दिन हुआ है उसके 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरू होने की पूरी तैयारी है। कोविन प्लेटफॉर्म हमने भारत में बनाया है लेकिन ये विश्व के लिए है, जो भी देश इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे भारत सरकार इसमें उनकी मदद करेगी। 

वैक्सीन पर खत्म हुआ सीरम और भारत बायोटेक का विवाद, कहा- साथ मिलकर करेंगे देश के लिए काम....

वहीँ, उन्होंने देश में शुरू होने वाले टीकाकरण को लेकर कहा, आगामी 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, तो अब 10 दिनों के अंदर ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 

उन्होंने कहा है कि वैक्सीन लेने के बाद अगर उसका कोई बुरा प्रभाव होता है तो उसकी ​रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कोविन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम में प्रावधान किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी। लाभार्थी को वैक्सीनेशन हुआ ये डिजिटली रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे अगला डोज़ लेने कब आना है इसकी जानकारी भी उसे डिजिटली मिलेगी। 

भारत की कोरोना वैक्सीन से तिलमिलाया चीन, ग्लोबल टाइम्स में लगाए बेबुनियादी आरोप

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविन प्लेटफॉर्म(वैक्सीनेशन के लिए) पर अपना पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी, उनका डाटा पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है। उन्होंने भारत में कोरोना के ताजा आंकड़े बताते हुए कहा, देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 6 महीने के बाद 2,50,000 से कम हो गए हैं। पिछले 11 दिनों से कोरोना से रोज़ 300 से कम लोगों की मौत हो रही है। पॉजिटिविटी रेट 6% से भी कम हो गया है। 

वहीँ, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 48,801 है। वहीं 18,47,361 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 49,695 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 

भारत बायोटेक के वैक्सीन पर उठे सवाल तो कंपनी चीफ ने कहा- हम 200% ईमानदार

जबकि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काबू में आता दिख रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,27,256 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 4,689 है। वहीं 6,11,970 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 10,597 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.