Thursday, Mar 23, 2023
-->
covid-curfew-in-uttarakhand-rules-implemented-from-may-11-to-morning-of-may-18-prshnt

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू, 11 मई की सुबह से 18 मई की सुबह तक लागू हुए नियम

  • Updated on 5/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कहर ढ़ाह रहे कोरोना पर लगाम के लिए हर राज्य अपने स्तर पर कोशिश में जुटे हैं। कई राज्यों ने हालात को देखते हुए लॉकडाइन लगा दिया है वहीं अब उत्‍तराखंड सरकार ने राज्‍य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है र साथ ही इस दौरान लागू नियमों की गाइड लाइंस भी जारी की है।

राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से लगे कोविड कर्फ्यू के दौरान शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी, वहीं सुबह 7-10 बजे तक फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी।

Oxygen की कमी को केंद्र ऐसे करेगा दूर, इन राज्यों में लगाएगा पहले ऑक्सीजन प्लांट

राजधानी दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यह लॉकडाउन अगले सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इस लॉकडाउन में मेट्रो संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कल यानी सोमवार 10 मई से 17 मई तक दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी। अभी 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन जारी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है। इस दौरान पहले की तरह कुछ मामलों में छूट जारी रहेगी। जिसमें कुरियर, सेवा इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वाटर प्यूरीफायर से संबंधित लोगों को काम करने की छूट रहेगी। आवश्यक सामान की ढुलाई करने वाले ट्रकों व खाली ट्रकों की आवाजाही पर भी रोक नहीं होगी। लेकिन इन ट्रकों को पास दिखाना होगा।

Alert! देश को रणदीप गुलेरिया ने दी चेतावनी, तीसरी लहर में बच्चे होंगे संक्रमित

योगी सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ये कर्फ्यू कल यानी 10 मई को खत्म हो रहा था, अब इसे एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस समय लॉकडाउन की ही एक सहारा बचा है। अधिक प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बाद से संक्रमण दर में कुछ कमी देखी जा रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं दिख रही है। देश में लगातार 4 दिनों से 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। कई अस्पतालों में वेंटिलेजर और आईसीयू बेड्सी की कमी हो गई है। ऐसे में संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने जरूरी हो गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.