नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कहर ढ़ाह रहे कोरोना पर लगाम के लिए हर राज्य अपने स्तर पर कोशिश में जुटे हैं। कई राज्यों ने हालात को देखते हुए लॉकडाइन लगा दिया है वहीं अब उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है र साथ ही इस दौरान लागू नियमों की गाइड लाइंस भी जारी की है।
राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से लगे कोविड कर्फ्यू के दौरान शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी, वहीं सुबह 7-10 बजे तक फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी।
राजधानी दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यह लॉकडाउन अगले सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इस लॉकडाउन में मेट्रो संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कल यानी सोमवार 10 मई से 17 मई तक दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी। अभी 10 मई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन जारी है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है। इस दौरान पहले की तरह कुछ मामलों में छूट जारी रहेगी। जिसमें कुरियर, सेवा इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वाटर प्यूरीफायर से संबंधित लोगों को काम करने की छूट रहेगी। आवश्यक सामान की ढुलाई करने वाले ट्रकों व खाली ट्रकों की आवाजाही पर भी रोक नहीं होगी। लेकिन इन ट्रकों को पास दिखाना होगा।
योगी सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ये कर्फ्यू कल यानी 10 मई को खत्म हो रहा था, अब इसे एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस समय लॉकडाउन की ही एक सहारा बचा है। अधिक प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बाद से संक्रमण दर में कुछ कमी देखी जा रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं दिख रही है। देश में लगातार 4 दिनों से 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। कई अस्पतालों में वेंटिलेजर और आईसीयू बेड्सी की कमी हो गई है। ऐसे में संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने जरूरी हो गया है।
बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी, वायरल...
BJP ने बिहार समेत 4 राज्यों में बदले अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा को...
"मोदी सरनेम" मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, दो साल जेल की...
इस वेब सीरीज में जल्द नजर आएंगी Ananya Pandey, वरुण धवन ने शेयर किया...
सौ KM की रफ्तार से दौड़ी मेट्रो, द्वारका से नई दिल्ली का सफर सिर्फ 21...
जी- 8 गवर्नेंस प्लेटफार्म, लोकसभा चुनाव गठबंधन के लिए नहीं: CM...
PM मोदी ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली पुलिस ने PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को...
JDU ने कद्दावर नेता के.सी. त्यागी को लेकर अपना रुख किया साफ
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 3.5 प्रतिशत हिस्सा ओएफएस के जरिये बेचेगी...