नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में 12 से 14 साल तक के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू होने जा रहा है। सभी टीकारण केंद्रो पर इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार के अनुसार दिल्ली में 12 से 14 आयुवर्ग के 6.15 लाख बच्चों है,जिनका वैक्सीनेशन होगा। इनमें 12 साल के 1.64 लाख लडक़े और 1.4 लाख लड़कियां शामिल हैं। दिल्ली में 13 साल की उम्र के 1.67 लाख लडक़ों और 1.44 लाख लड़कियों को भी यह टीका लगाया जाना है। जामिया के इस्लामी अध्ययन विभाग के 6 छात्र नेट-जेआरएफ क्वालीफाई 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर) इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि बुधवार से ही 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग प्रिकॉशन डोज (बूस्टर) ले सकेंगे। प्रिकॉशन डोज को दूसरे डोज की तारीख के 9 महीने के बाद दी जाती है। वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप या पोर्टल पर बुधवार 16 मार्च को सुबह 9 बजे से ऑनलाइन पंजकरण शुरू होगा। सभी सरकार कोविड टीकाकरण केंद्रो पर मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। बच्चे सीधा टीकाकरण केंद्रो पर जाकर तुरंत पंजीकरण कराकर भी टीका लगवा सकते हैं। महिलाओं के सशक्त होने से समाज सशक्त
12 से 14 साल के आयु वर्ग को दी जाएगी बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स 12 से 14 साल के आयु वर्ग को बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स दी जाएगी। वैक्सीन की दूसरी डोज पहली वैक्सीन लगने के 28 दिनों बाद दी जाएगी। वहीं 15 से से 18 आयुवर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी जाएगी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वैक्सीनेशन टीमों को ये सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है कि विशेष रूप से 12-14 साल आयु वर्ग के लिए टीकों का मिश्रण नहीं है। राज्यों को अन्य टीकों के साथ मिश्रण से बचने के लिए 12-14 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए निर्धारित कोविड टीकाकरण सेंटर बनाने की सलाह दी गई है। भारत सरकार द्वारा जारी आईकार्ड जैसे आधार,पासपार्ट या कोई अन्य दस्तावेज के साथ ही 10 की मार्कशीट का भी उपयोग भी पंजीकरण करवाने के लिए उपयोग कर सकते है। इसके अलावा स्कूल का आईकार्ड भी पंजीकरण में काम करेगा। इसे साथ अगर लाभार्थी पंजीकृत है,मगर वैक्सीनेशन की तारीख को वह 12 साल की आयु पूरी नहीं कर रहा है,तो उसे टीका नही लगाया जाएगा। 12 साल के हो चुके बच्चों को ही कोविड 19 की वैक्सीन लगाई जाएगी।
समर्थन के लिए BJP में अपने पुराने साथियों से संपर्क साधने की कोशिश...
पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, विपक्ष ने...
SEBI ने सहारा समूह की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय, अन्य पर 12 करोड़ रुपये...
गुजरात से BJP प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के दिल्ली मॉडल का करेगा...
पीएम मोदी ने जर्मनी में दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा से की...
महाराष्ट्र में बागी मंत्रियों का विभाग छिना, न्यायालय ने अयोग्यता...
पंजाब के पूर्व DGP दिनकर गुप्ता ने संभाला केंद्रीय एजेंसी NIA प्रमुख...
अडाणी पावर के साथ पूरक बिजली खरीद समझौते को हरियाणा मंत्रिमंडल ने दी...
अयोध्या में ‘लाइव’ रामायण परिसर बनाया जायेगा, जमीन की तलाश जारी :...
सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ महिला से रेप का मामला दर्ज