Saturday, Jun 03, 2023
-->
covid-war-room-delhi-coronavirus-covid-19-sobhnt

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार करेगी ‘वार रूम’ स्थापित

  • Updated on 7/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार एक ‘कोविड-19 वार रूम’ स्थापित करेगी जो शहर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर 24 घंटे नजर रखेगा और वर्तमान स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उपाय सुझायेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।  

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, हुई कई मुद्दों पर चर्चा

दिल्ली सचिवालय में होगा स्थापित
यह ‘कोविड-19 वार रूम’ दिल्ली सचिवालय में स्थापित किया जा रहा है जिसका कामकाज करीब 25 विशेषज्ञ संभालेंगे। अगले कुछ दिनों में इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है। योजना के मुताबिक यह नया रणनीतिक केंद्र वायरस के लिए जांच, बिस्तरों की संख्या, मेडिकल उपकरण, एंबुलेंस और निषिद्ध क्षेत्रों जैसे सभी पहलुओं पर काम करेगा।   

पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में बोले राष्ट्रपति ट्रंप, अमेरिका लव इंडिया  

खाका होगा तैयार
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने के संबंध में यह शहर की स्थिति का खाका भी पेश करेगा। मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को यथाशीघ्र इस वार रूम को स्थापित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के अनुसार ‘कोविड-19 वार रूम’ उन क्षेत्रों की विसंगतियां भी सामने लाएगा जहां प्रशासन और ठोस व्यवस्था के लिए कदम उठा सकता है।     

गुरु पूर्णिमा के दिन पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- आज गुरुओं के सम्मान का दिन

24 घंटे करेंगे काम
अधिकारी ने कहा कि सरकार में उच्च अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक आईएएस अधिकारी इस वार रूम की कमान संभालेंगे। वहां 20-25 विशेषज्ञ होंगे जो 24 घंटे काम करेंगे। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,505 नये मरीज सामने आने के बाद यहां इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 97,000 के पार चली गयी है। इस बीमारी से अब तक यहां 3,004 लोगों की मौत हो चुकी है।  
 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.