Tuesday, Jun 06, 2023
-->
covid19 303 districts reduced positivity rate 2.59 lakh new cases in last 24 hours prshnt

Covid-19: 303 जिलों में घटी पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस, 3968 लोगों की मौत

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धिरे-धिरे कम होने लगा है लेकिन इस वायरस से मरने वालों की संख्या में बदलाव नजर नहीं आता ये अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। इसी राहत की खबर ये है कि देश के 303 जिलों में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पिछले सप्ताह जिलों की संख्या 210 थी। 13-19 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 15.2 परसेंट रही। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,410 नए मामले सामने आए है जबकि 3968 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए थे।

कांग्रेस ने कहा- इमेज की चिंता छोड़ टीका मुहैया कराने पर गौर करे मोदी सरकार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 13 से 19 मई के दौरान 303 जिलों में पॉजिटिविटी रेट कम होकर 15.2 फीसदी हो गई है, पॉजिटिविटी रेट कम होने वाले जिलों की संख्या बढ रही है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल समेत 22 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है।

बता दें कि देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुरुवार को कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना कहर के बीच केंद्र ने राज्यों से कहा- ब्लैक फंगस को घोषित करें महामारी

19 करोड़ से अधिक को मिला कोरोना टिका
वहीं टिकाकरण की बात करें तो देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14,56,088 खुराक दी गईं। मंत्रालय ने बताया कि 18-44 साल आयवुर्ग के 7,36,514 लोगों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई।

दूसरी ओर कई वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर कई ऐसे दावे किए जो ऐसे वक्त में सरकार के भी काफी काम आए हैं। हाल ही में सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने संक्रमित व्यक्ति के कोरोना फैलाने को लेकर बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि  कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति की छींक से निकलने वाली छोटी बूंदें दो मीटर के क्षेत्र में गिर सकती हैं और इससे निकलने वाली फुहार (एयरोसोल) दस मीटर दूर तक जा सकती है। उसने कहा कि वायु संचार व्यवस्था उचित होने से संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।

 

बरते सावधानी
 प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय ने अपने परामर्श ‘‘संक्रमण रोकिए, महामारी को समाप्त कीजिए, सार्स-सीओवी2 वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क, दूरी, स्वच्छता तथा खुली हवादार जगह का इस्तेमाल कीजिए’’ में कहा कि संक्रमित हवा में कोविड-19 के वायरस का प्रकोप कम करने में खुली हवादार जगह अहम भूमिका निभा सकती है और एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण फैलने के खतरे को कम कर सकती है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख (ब्लाग) में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इसमें सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इसमें दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार पंजाब केसरी समूह के नहीं हैं, तथा पंजाब केसरी समूह उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

comments

.
.
.
.
.