Thursday, Jun 01, 2023
-->
covishield emergency use approval serum institute of india pm modi pragnt

जानिए कौन सी होगी देश की पहली वैक्सीन, केंद्र से मांगी इमरजेंसी Use की परमिशन

  • Updated on 12/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। तमाम देश इस वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन बनाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ देशों ने वैक्सीन तैयार भी कर ली है और इमरजेंसी यूज की परमिशन मांग रहे है। फाइजर (Pfizer) और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपनी- अपनी वैक्सीन को लेकर भारत से परमिशन मांगी है। 

आपको बता दें कि SII की वैक्‍सीन का ट्रायल भारत में हुआ है लेकिन फाइजर का अभी तक नहीं, इसलिए हर किसी के पास यहीं सवाल है कि भारत में उपलब्ध होने वाली पहली वैक्सीन कौन सी होगी ? एसआईआई ने अपने कोविड-19 के टीके 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आवेदन किया है।

कोरोना वैक्सीन: अमेरिकी टीके को भारत में मंजूरी के लिए पार करनी होंगी ये तीन बाधाएं

फाइजर ने मांगी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
इससे पहले अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने औषधि क्षेत्र के नियामक से इसी तरह की मंजूरी मांगी है। यह आवेदन करने वाली फाइजर पहली कंपनी है। फाइजर ने भारत में फाइजर/बायोनटेक टीके के आपात इस्तेमाल के लिए नियामक की मंजूरी मांगी है। उसे ब्रिटेन और बहरीन में इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। पुणे की कंपनी एसआईआई ने इस टीके के विकास के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और फार्मा कंपनी एस्ट्रा जेनेका के साथ गठजोड़ किया है। फिलहाल कंपनी इस टीके का भारत में परीक्षण कर रही है।

हिमाचल प्रदेशः Corona की चपेट में आया बुजुर्ग,दम तोड़ा

PM मोदी को किया शुक्रिया
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा, 'जैसा कि हमने वादा किया था कि हम 2020 से पहले ऐसा करेंगे। सीरम ने देश में बने पहले टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया है।' उन्होंने कहा, 'इससे हम असंख्य जीवन बचाने में कामयाब रहेंगे। मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके समर्थन के लिए आभार जताता हूं।'

कोरोना वैक्सीन: अमेरिकी टीके को भारत में मंजूरी के लिए पार करनी होंगी ये तीन बाधाएं

पीएम मोदी ने कहा ये 
वहीं आपको बता दें कि आज आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने भी एक आशा की किरण जगाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके का इंतजार है, पिछले दिनों जब मैं वैज्ञानिकों से मिला, अब कोई ज्यादा देर होगी, ऐसा नहीं लगता है। हमें तब तक संक्रमण से बचने के लिए हर सावधानी अपनानी चाहिए।

Pfizer ने भारत में अपने कोविड-19 टीके को मंजूरी देने का किया आवेदन

कोरोना संक्रमण में भी प्रभावी है कोविशील्ड
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (ICMR) के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट डीसीजीआई के 'एट-रिस्क मैन्युफैक्चरिंग एंड स्टॉकपाइलिंग' लाइसेंस के तहत पहले ही इस टीके की चार करोड़ खुराक बना चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने एसआईआई के आवेदन के हवाले से बताया कि कंपनी ने कहा है कि ब्रिटेन में दो और ब्राजील और भारत में एक-एक नैदानिक परीक्षण के नतीजों से पता चलता है कि कोविशील्ड गंभीर कोविड-19 संक्रमण में भी प्रभावी है। सूत्रों ने कहा कि लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से देखा जाए, तो इस टीके का देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण व्यावहारिक है क्योंकि इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस में भंडारित किया जा सकता है।

कोरोना वैक्सीन: देश में सीरम ने 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी

6 महीनों में मिल सकती है वैक्सीन
सूत्रों की मानें तो अगले 5-6 महीने में सरकार को Covishield के करीब 40 करोड़ डोज मिल सकते हैं। जिससे केंद्र सरकार 30 करोड़ भारतीयों को टीका लगाने की प्लान कर रही है।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,981 नए केस, 391 की मौत

इन वैक्सीन को मिल सकती है अनुमति
आपको बता दें कि इस वक्त भारत में कुछ वैक्सीन और हैं जिनको अनुमति मिल सकती हैं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की COVISHIELD,भारत बायोटेक की Covaxin, रूसी कोरोना वैक्‍सीन Sputnik V, फाइजर की वैक्‍सीन इन चारों वैक्सीन के ट्रायल सही होने पर इनको अनुमति मिल सकती है।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2700 से अधिक केस, 4 हजार से ज्यादा हुए ठीक

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 96,76,801 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,40,590 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 91,38,171 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 3,95,679  है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.