Saturday, Sep 30, 2023
-->
cow-antibodies-can-kill-coronavirus-america-djsgnt

खुशखबरी! गाय की एंटीबॉडीज से किया जा सकता है कोरोना का खात्मा, अमेरिका ने किया दावा

  • Updated on 6/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वायरस से बचाव के लिए दुनियाभर में अभी तक किसी भी तरह का वैक्सीन या फिर दवा नहीं बनाया गया है। विकसित देश से लेकर विकाशसील देशों तक में वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन की खोज की जा रही है।

भारत में कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा, महज 4 दिन में 900 लोगों की हुई मौत

एंटीबॉडीज से किया जा सकता है कोरोना को समाप्त
हालांकि इसी बीच अमेरिका की एक बायोटिक कंपनी ने दावा किया है कि गाय के शरीर के एंटीबॉडीज का 
इस्तेमाल करके कोरोना वायरस को समाप्त किया जा सकता है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक फिजिशियन अमेश अदाल्जा ने बताया कि अमेरिका के वैज्ञानिकों का यह दावा बेहद सकारात्मक और भरोसा देने वाला और आशाजनक है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे विभिन्न हथियारों की जरूरत पड़ेगी।

अगर आप कराना चाहते हैं कोरोना जांच तो आपको क्या करना होगा, जानिए इस लेख से...

तंबाकू के पौधे पर होता है प्रयोग
आमतौर पर वैज्ञानिक एंटीबॉडीज की जांच पड़ताल प्रयोगशालाओं में की गई कोशिकाओं या फिर तंबाकू के पौधे पर करती है। बायोथेराप्यूटिक्स 20 साल से गायों के खरों में एंडीबॉडीज को डेवलप कर रही है। कंपनी गायों के इम्यून सेल्स को मजबूत करने के लिए में जेनेटिक बदलाव करती है। साथ ही ये गाय ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडीज बनाती हैं। जिनका उपयोग इंसानों को ठीक करने में किया जा सकताहै।
 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.