Saturday, Jun 10, 2023
-->
cpi mp binoy viswam on investigation of the kerala plane crash air india express pragnt

केरल विमान हादसे पर बोले भाकपा सांसद, जांच में रखरखाव के पहलू पर भी रखें ध्यान

  • Updated on 8/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भाकपा सांसद विनय विस्वम ने कहा कि केरल (Kerala) के कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान हादसे की जांच में वेतन कटौती से रखरखाव और नीतियों में किए गए कुछ बदलाव के मुद्दे को भी ध्यान में रखना चाहिए।

विमान हादसे के शिकार हुए दो यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 50 कर्मियों ने किया खुद को क्वारंटीन

चालकदल ने दिखाया साहस
एलायंस एयर एम्प्लॉइ यूनियन के भी अध्यक्ष विस्वम ने कहा, 'शुरुआती जांच चल रही है और किन परिस्थितियों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसका पता लगाया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट है कि प्रतिकूल समय में एयर इंडिया के कर्मचारियों और चालक दल ने अदभुत साहस का परिचय दिया। पिछले दो साल से विमान कंपनी का निजीकरण करने के सरकार के प्रयासों के कारण एयर इडिया का समूचा संगठन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।'

केरल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार

इन पहलुओं पर किया जाए गौर
उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर अनिश्चितता और वेतन कटौती पर सरकार के फैसले और अवैतनिक अवकाश की नीति के कारण सभी कर्मचारियों पर बड़ा 'मानसिक दबाव' पड़ा है। केरल से भाकपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'यह संभव है कि हवाई जहाजों का रखरखाव और सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाए और जरूरी है कि जांच में इन पहलुओं पर भी गौर किया जाए।'

भारत में अब तक हुए 2 बड़े विमान हादसे, इतने लोगों ने गंवाई थी जान

महामारी के दौर में मदद में रहे सबसे आगे
उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए लगातार सेवाएं देने वाले एयर इडिया के चालक दल के सदस्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार एयर इंडिया की दिक्कतों और त्याग का संज्ञान लेगी और महामारी के बीच उनके रोजगार की स्थिति को बेहतर करने और रोजगार सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में काम करेगी।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.