Friday, Sep 29, 2023
-->
cpi mp wrote letter to railway minister vaishnav on neglect general class trains

सामान्य श्रेणी की ट्रेनों की अनदेखी से नाराज भाकपा सांसद ने रेल मंत्री वैष्णव को लिखा पत्र

  • Updated on 5/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ट्रेन में शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बों की खराब स्थिति पर सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सरकार सामान्य श्रेणी की ट्रेन की तुलना में लग्जरी यात्रा को प्राथमिकता दे रही है। विश्वम ने कहा कि पत्र लिखने का मकसद ‘‘सामान्य श्रेणी के लाखों रेल यात्रियों की दुर्दशा पर प्रकाश डालना है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय रेल को देश की जीवनरेखा कहा जाता है, क्योंकि वह सस्ती कीमत पर यात्रा की सुविधा देकर और समाज के सभी वर्गों के उत्थान में योगदान देती है। सरकार की प्राथमिकताएं पिछले कुछ वर्षों में बदली हुई लगती हैं, जहां ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सामान्य श्रेणी की ट्रेन की बजाय वंदे भारत जैसी लक्जरी ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा रही है। मौजूदा यात्री ट्रेन और सामान्य श्रेणी के डिब्बों का रखरखाव निराशाजनक है, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो जाता है।'' 

शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बों की खराब स्थिति को दर्शाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विश्वम ने यह पत्र लिखा है। इन वीडियो में लोगों को ट्रेन में नीचे हर एक स्थान पर बैठे और लेटे हुए देखा जा सकता है। केरल से राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘देश के सभी क्षेत्रों के लोग, खासकर दक्षिण और उत्तर पूर्व के लोग नियमित रूप से मुझे सामान्य श्रेणी के यात्रियों की बढ़ती कठिनाइयों के बारे में बता रहे हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन में सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या में भारी कमी की गई है और सामान्य ट्रेन में रखरखाव पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। यात्री ट्रेन की आवृत्ति में अंतराल के परिणामस्वरूप (ट्रेन में) भीड़ बढ़ रही है, जिससे यात्रा में परेशानी हो रही है और यात्री प्रभावित हो रहे हैं।'' उन्होंने वैष्णव से ट्रेन में सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाने और स्वच्छ तथा परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उनके नियमित रखरखाव के लिए स्थायी योजना बनाने का आग्रह भी किया। 

comments

.
.
.
.
.