Saturday, Dec 09, 2023
-->
cpim-calls-ed-raid-on-news-portal-office-an-attack-on-independent-media-rkdsnt

माकपा ने न्यूज पोर्टल के कार्यालय पर ED छापे को स्वतंत्र मीडिया पर हमला करार दिया 

  • Updated on 2/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। माकपा ने एक न्यूज पोर्टल के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की बुधवार को ङ्क्षनदा की और इसे स्वतंत्र मीडिया पर एक और हमला बताया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन मामले में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’, इसके प्रवर्तकों और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। 

पंजाब के कांग्रेस सांसद कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए लाएंगे प्राइवेट बिल

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक बयान में कहा, ‘‘स्वतंत्र मीडिया पर एक और हमला हुआ है। माकपा डिजिटल न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के कार्यालय और इसके संपादकों और मालिकों के परिसरों पर छापेमारी की ङ्क्षनदा करती है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘ईडी की कार्रवाई स्वतंत्र न्यूज पोर्टल को डराने-धमकाने और उसे दबाने की कोशिश है। ‘न्यूजक्लिक’ किसानों के प्रदर्शन पर विश्वसनीय और व्यापक खबरें दे रही है।’’ 

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का अभियान पड़ा धीमा, अब तक 32 शव बरामद

 

ED ने की न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के परिसरों पर छापेमारी, प्रशांत भूषण ने उठाए सवाल

माकपा ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्रीय एजेंसियां का इस्तेमाल स्वतंत्र मीडिया को ‘परेशान’ करने और उसे ‘चुप कराने’ में कर रही है। वाम दल ने कहा, ‘‘माकपा ‘न्यूजक्लिक’ और उसके प्रबंधन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई को रोकने की मांग करती है।’’

मुनव्वर फारूकी के समर्थन में उतरे भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकार

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.