Sunday, Dec 10, 2023
-->
cpim delegation meets election commission ahead of tripura polls

त्रिपुरा चुनाव से पहले माकपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात

  • Updated on 2/13/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी के नेतृत्व में तीन-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका जताई। माकपा प्रतिनिधिमंडल में पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और केंद्रीय सचिवालय के सदस्य मुरलीधरन भी शामिल थे।

कभी महंगाई को ‘डायन' कहती थी भाजपा, अब उसकी ‘भौजाई' लगती है: सोरेन

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसी आशंकाएं इस तथ्य से उत्पन्न होती हैं कि हाल ही में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल त्रिपुरा में आयात की गयी है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘ऐसी आशंका है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोटरसाइकिल सवार विपक्षी दलों से जुड़े मतदाताओं के बीच आतंक फैलाने और भय पैदा करने का प्रयास करेंगे।

कोयला भंडार से निकली प्राकृतिक गैस की नीलामी करेंगी रिलायंस, ONGC

मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए डराने-धमकाने के अन्य तौर-तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।'' बयान के अनुसार, ‘‘इन परिस्थितियों में, प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पर विश्वास बहाली के उपाय करने के लिए न केवल मुख्य सड़कों पर, बल्कि अंदरूनी इलाकों में भी फ्लैग मार्च निकालने की सलाह दी।'' माकपा ने कहा कि आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह शांतिपूर्ण और अनुकूल माहौल में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। 

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.