Thursday, Jun 01, 2023
-->
cpim-targets-rss-modi-govt-over-rbi-governor-shaktikant-das

RBI गवर्नर को लेकर माकपा ने RSS पर साधा निशाना

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश के केंद्रीय बैंक को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की है। लोकसभा में माकपा के उपनेता मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि सरकार ने आरबीआई बोर्ड में केवल उन लोगों को नियुक्त किया है, जिनका संघ से संबंध है। 

#IRDA ने दिया बीमा कंपनियों को प्रीमियम को लेकर खास निर्देश

उनका इशारा भाजपा के वैचारिक संगठन आरएसएस की ओर था। सलीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरबीआई की स्वतंत्रता दांव पर है। आरबीआई इतिहास बनने जा रहा है। नोटों पर अब मोदी के दस्तखत होंगे।’’ उन्होंने कहा कि आरबीआई की स्वतंत्रता देश की वित्तीय प्रणाली की मूल ताकत है। सलीम ने कहा, ‘‘आॢथक रूप से निरक्षर संघियों को इस केंद्रीय बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया है।’’

राफेल सौदे की जांच के लिए दायर याचिकाओं पर SC सुनाएगा अहम फैसला

इस केंद्रीय बैंक के शासन और स्वायत्तता से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ कथित टकराव के बीच उॢजत पटेल ने अचानक मंगलवार को आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व आॢथक मामले सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को आरबीआई के नये गवर्नर के रूप में पदभार संभाला।

कमलनाथ को लेकर SAD, AAP ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.