नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘अलग-थलग करने और हराने’’ के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों के ‘‘सबसे व्यापक संभव मोर्चा’’ के गठन का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्राथमिकता संविधान को बचाने और लोगों के अधिकारों की रक्षा करने की है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां पार्टी नेता एम वाई तारिगामी के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में सभी ‘‘लोकतांत्रिक ताकतों’’ से अपने मतभेदों को अलग रखने और देश को बचाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा पर चुनावी जीत की वैधता का इस्तेमाल संविधान के बुनियादी स्तंभों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए करने का आरोप भी लगाया।
AAP से राज्यसभा सीट के लिए नामांकित राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दिया
देश और संविधान को बचाना प्राथमिकता येचुरी ने कहा, ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता देश और संविधान को बचाना और लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है। ऐसा करने के लिए, भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है। हमें भाजपा को अलग-थलग करने और हराने की जरूरत है। उसके लिए, आवश्यक है कि जब भी चुनाव आये तो धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक व्यापक संभव मोर्चा हो।’’ उन्होंने कहा कि माकपा संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश करेगी ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर रखा जा सके क्योंकि भाजपा इसका‘दुरुपयोग’देश के संविधान को नष्ट करने के लिए करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी लोकतांत्रिक ताकतों से अपील करते हैं कि हम अपने मतभेदों को एक तरफ रख दें। हम देश के लिए क्या चाहते हैं, इस पर चर्चा तभी कर सकते हैं जब यह देश बचेगा। आगे आयें, यह भारत और उसके नागरिकों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’
ठाकरे का इस्तीफा मांगने पर नाना पटोले ने भाजपा को आड़े हाथ लिया
अर्थव्यवस्था का ‘‘सबसे बुरा पतन’’ माकपा नेता ने दावा किया कि देश ने भाजपा के शासन में अर्थव्यवस्था का ‘‘सबसे बुरा पतन’’ देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। हमारे 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने नौकरियों की तलाश करना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें ऐसा करने का कोई मतलब नहीं दिख रहा है। लोगों पर आर्थिक हमले हो रहे हैं, भूख है, बेरोजगारी है, मूल्य वृद्धि है...भारत दुनिया में हर सूचकांक पर नीचे है। इसका मतलब है कि भारत की स्थिति बहुत तेजी से गिर रही है।’’ स्वीडन के वी-डेम इंस्टीट्यूट की पिछले साल की रिपोर्ट में भारत को ‘चुनावी तानाशाही’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया था। इसका जिक्र करते हुए येचुरी ने कहा कि भाजपा चुनावी जीत की वैधता का इस्तेमाल संविधान के बुनियादी स्तंभों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए कर रही है।
हिंदू संगठनों की अपील पर उडुपी मंदिर प्रबंधन ने मुस्लिमों के कारोबार पर लगाई रोक
चुनावी बॉन्ड पर उठाए सवाल उन्होंने कहा, ‘‘आज (देश में) यही हो रहा है। आप (भाजपा) चुनाव कैसे जीतते हैं, यह अलग बात है, लेकिन आप वैधता का उपयोग करते हैं और संविधान के मूल स्तंभों का पूर्ण विनाश होता है - चाहे वह धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र हो, सामाजिक न्याय हो, संघवाद हो और आर्थिक संप्रभुता हो।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश में कुछ भी नहीं बचा है जो बेचा नहीं जा रहा है ... और मुनाफा कुछ लोगों को जाता है। हर कोई जानता है कि वे कौन हैं। यहां तक कि खेत भी उन्हें सौंपे जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के जरिए‘राजनीतिक भ्रष्टाचार को वैध’करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी बॉन्ड के खिलाफ एक याचिका उच्चतम न्यायालय में पिछले तीन साल से लंबित है। भाजपा ने चुनावी बॉन्ड से अरबों रुपये कमाये हैं और वे उस पैसे का चुनाव में इस्तेमाल करते हैं। तो, बराबरी का मौका कहां है? आप समान अवसर और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा को पूरी तरह से विकृत करते हैं।’’
खड़गे का मोदी सरकार पर तंज, बोले- बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहा है बुलेट ट्रेन का काम
सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट हों माकपा नेता ने कहा कि इस परिदृश्य में, यह महत्वपूर्ण है कि देश और संविधान को बचाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट हों। येचुरी ने कहा कि भाजपा देश की संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जो देश के लिए घातक है। 5 अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने पर, येचुरी ने अफसोस जताया कि केंद्र के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली माकपा सहित विभिन्न याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि माकपा का मानना है कि जम्मू-कश्मीर देश का एक हिस्सा है, लेकिन जिन वादों और आश्वासनों के आधार पर वह भारत में शामिल हुआ, उन पर‘शत प्रतिशत क्रियान्वयन’होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप (सरकार) जो असंतोष और अलगाव की भावना उत्पन्न कर रहे हैं, वह हमारे देश के हित में नहीं है। इसे ठीक करने की जरूरत है।’’ येचुरी ने कहा कि माकपा ने 6-10 अप्रैल तक केरल में अपनी अखिल भारतीय कांग्रेस आयोजित करने का फैसला किया है।
केजरीवाल और मान के गुजरात दौरे से पहले AAP सदस्य BJP में शामिल, पार्टी ने किया खंडन
विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए CM, साव और शर्मा बनेंगे डिप्टी...
पंजाब : केजरीवाल ने ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत की
जम्मू में धोखाधड़ी के मामले में गुजरात की कंपनी के निदेशक के खिलाफ...
गौतम अडाणी ने 7 लाख करोड़ रुपये निवेश योजनाओं का ब्योरा दिया
जन संवाद कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल को आया...
भाजपा के आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय से शाह ने किया था 'बड़ा आदमी'...
राजस्थान के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात
उम्मीद है कि कोर्ट जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में फैसला सुनाएगा:...
द्वारका एक्सप्रेसवे: दिल्ली हाईकोर्ट ने ठोका 'मोटा' जुर्माना, DDA ने...
भाजपा विधायकों की बैठक से पहले शिवराज की ‘सभी को राम-राम...' ने...