नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एअर इंडिया की बिक्री टाटा कंपनी को किए जाने पर माकपा ने सोमवार को सरकार पर प्रहार करते हुए दावा किया कि केंद्र की तरफ से समूह को यह ‘‘उपहार’’ है और राष्ट्रीय संपदा की ‘‘दिनदहाड़े लूट’’ है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि एयर लाइन का 46,262 करोड़ रुपये का कर्ज देश के लोगों पर छोड़ दिया जाएगा।
कोयला संकट को लेकर केजरीवाल के बाद यूपी के सीएम योगी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
येचुरी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार भारत के राष्ट्रीय संपदा की लगातार लूट कर रही है। राष्ट्रीय हवाई सेवा एअर इंडिया को टाटा कंपनी को बेच दिया गया। यह बिक्री मोदी सरकार द्वारा टाटा को नि:शुल्क उपहार देने के समान है। यह राष्ट्रीय संपदा की दिनदहाड़े लूट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टाटा पर 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज होगा जिसे निश्चित तौर पर पुनर्गठित किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार को महज 2700 करोड़ रुपये मिलेंगे।’’
ISPA बनते ही भारती ग्रुप की बल्ले-बल्ले, वनवेब ने उपग्रह प्रक्षेपण के लिए ISRO से किया करार
The Tatas will inherit ₹ 15,300 crore of debt, which will surely be restructured, paying Central govt a mere ₹2,700 crore for AI with core assets. ₹ 46,262 crore of remaining debt will be the burden of the govt,meaning - people will bear the burden of clearing this debt. n/7 — Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 11, 2021
The Tatas will inherit ₹ 15,300 crore of debt, which will surely be restructured, paying Central govt a mere ₹2,700 crore for AI with core assets. ₹ 46,262 crore of remaining debt will be the burden of the govt,meaning - people will bear the burden of clearing this debt. n/7
उन्होंने दावा किया कि शेष 46,262 करोड़ रुपये का कर्ज सरकार पर रहेगा जिसका मतलब है कि लोगों को इसे वहन करना होगा। येचुरी ने कहा, ‘‘बहरहाल, एअर इंडिया द्वारा अधिग्रहित सभी संपत्तियां जिसमें विमान के नये बेड़े भी शामिल हैं, वे टाटा कंपनी के हो जाएंगे।’’ कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के एक सवाल पर येचुरी ने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी करेगी।
पीएम मोदी ने की प्राइवेट इंडस्ट्री के संगठन ‘इंडियन स्पेस एसोसिएशन’ की शुरुआत
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि भाजपा को अलग-थलग किया जाए और उसे पराजित किया जाए और भाजपा विरोधी वोट को एकजुट किया जाए। हम राज्यवार निर्णय करेंगे कि इसे बेहतर तरीके से कैसे किया जा सकता है। ध्यान हमारे स्वतंत्रत तरीकों को मजबूत करने, कमजोरियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने पर है।’’
राहुल गांधी ने लखीमपुर मामले में कहा- मंत्री को बर्खास्त नहीं करके न्याय में बाधा डाल रही है भाजपा
पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए कि कांग्रेस के साथ राष्ट्रव्यापी गठबंधन पर शीर्ष नेतृत्व बंटा हुआ है। पोलित ब्यूरो की बैठक के दौरान केरल के नेताओं ने जहां इस विचार का विरोध किया वहीं पश्चिम बंगाल के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के बगैर एकीकृत विपक्ष नहीं उभर सकता। संवाददाता सम्मेलन में येचुरी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा का मुद्दा भी उठाया और क्षेत्र में शांति लाने के केंद्र के वादे पर सवाल उठाए। माकपा नेता ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को लखीमपुर खीरी घटना के सिलसिले में तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की।
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट का असर : अडानी ग्रुप ने FPO किया कैंसिल,...
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...
बजट 2023: EVM खरीद के लिए करीब 1900 करोड़ रुपये आवंटित
बजट 2023 : सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया
शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज पर भी...
रक्षा बजट में 13 प्रतिशत की वृद्धि, कुल 5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन...
भारत को ‘विश्व गुरु' बनाने की राह पर बढ़ाएगा बजट 2023 : उद्योग जगत
मोदी सरकार के बजट 2023-24 में विनिवेश आय का अलग से जिक्र नहीं