Monday, Sep 25, 2023
-->
cpim-yechury-said-election-commission-decision-to-postpone-rs-elections-unconstitutional-rkdsnt

येचुरी बोले- RS चुनाव स्थगित करने का निर्वाचन आयोग का फैसला असंवैधानिक

  • Updated on 3/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव स्थगित करने के निर्वाचन आयोग के निर्णय पर रविवार को संदेह जताया और इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया। वामदलों के लिए केरल में चुनाव प्रचार करने गए येचुरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला राज्यसभा में केरल को प्रतिनिधित्व देने से इनकार करने जैसा है। 

NIA ने बरामद की वाजे की मौजूदगी में नदी से डीवीआर, नम्बर प्लेट

केंद्र द्वारा कुछ मुद्दे उठाए जाने के बाद आयोग ने राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया था। केंद्र की भाजपा नीत सरकार को निशाने पर लेते हुए येचुरी ने कहा कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और केरल में इनका उपयोग अनैतिक तरीके से निशाना बना कर किया जा रहा है। 

किसानों ने फाड़े भाजपा विधायक के कपड़े, पंजाब के राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

केरल सरकार द्वारा ईडी के विरुद्ध न्यायिक जांच के सुझाव के निर्णय पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने एक संवाददाता से कहा कि केंद्रीय मंत्री को संविधान फिर से पढऩा चाहिए। 

शाह ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीतने का किया दावा 

माकपा नेता ने कहा, 'माननीय रक्षा मंत्री जी को फिर से संविधान पढऩा चाहिए। कोई भी केंद्रीय एजेंसी बिना राज्य सरकार की अनुमति के किसी राज्य में दखलंदाजी नहीं कर सकती। और यदि संबंधित राज्य अनुमति नहीं देता है तो उन्हें अदालत के पास जाना चाहिए।’’ कांग्रेस की आलोचना करते हुए येचुरी ने कहा कि पार्टी भाजपा-आरएसएस के मुकाबले ङ्क्षहदुत्व के अधिक नारे लगाना चाहती है और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही है।  

सार्वजनिक होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे केजरीवाल 

 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.