Sunday, Sep 24, 2023
-->
cricket australia nick hockley says virat kohli absence first test will not affect australia rkdsnt

कोहली की पहले टेस्ट के बाद गैरमौजूदगी आस्ट्रेलिया को नहीं करेगी प्रभावित : हॉकले

  • Updated on 11/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ( Cricket Australia) ने मंगलवार को माना कि भारतीय स्टार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट श्रृंखला के ज्यादातर हिस्से में अनुपस्थिति से घरेलू बोर्ड पर वित्तीय रूप से असर नहीं पड़ेगा लेकिन स्वीकार किया कि आगामी सीरीज विश्व क्रिकेट के लिये ‘काफी अहमियत’ रखती है। कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित क्रिकेट बोर्ड में से सीए एक है और इसके कारण उसे अपने कई अधिकारियों को बाहर करना पड़ा और स्टाफ के वेतन में कटौती करनी पड़ी। 

कंगना रनौत को सांप्रदायिक ट्वीट मामले में हाईकोर्ट से मिली राहत

टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिससे राजस्व के स्थिर होने की उम्मीद है लेकिन कोहली एडीलेड में शुरूआती टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के लिये लौट आयेंगे, जिससे संशय बना हुआ है कि यह मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड को प्रभावित कर सकता है। सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने अधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी द्वारा आयोजित बातचीत में कहा, ‘‘हम पूरी तरह से विराट के फैसले का सम्मान करते हैं। हम खुश हैं कि वह वनडे और टी20 के बाद पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेगा। ’’ 

AAP ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा, ‘‘विराट यहां टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो प्रतिस्पर्धी अगुआई करता है जो हमने पिछली श्रृंखला के दौरान भी देखा था और हम पूरी दुनिया भर में भारत के प्रदर्शन में यह देखने के आदी हो चुके हैं। लेकिन, वित्तीय रूप से कोई असर नहीं पड़ेगा। ’’ यह पूछे जाने पर कि सीए और बीसीसीआई ने किसी भी समय कोहली की वापसी के लिये पृथकवास नियमों में ढील देने पर चर्चा की थी तो हॉकले ने कहा, ‘‘पृथकवास के इंतजाम का अच्छी तरह वर्णन किया हुआ है। विराट कोहली की पहले टेस्ट के करीब योजना के संबंध में हमने चर्चा की है।’’ 

राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन, पीएम केयर्स फंड को लेकर पीएम मोदी पर दागे 4 सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रृंखला विश्व क्रिकेट और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये काफी महत्वपूर्ण है। यह सभी क्रिकेट देशों को दिखायेगी कि हम सुरक्षित तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित कर सकते हैं। श्रृंखला काफी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में खेली जायेगी। ’’      

दिल्ली में फौरन लॉकडाउन लगाने की मांग करने वाली याचिका कोर्ट ने की नामंजूर

 

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.