Wednesday, May 31, 2023
-->
crpf dg sujoy lal thousen given additional charge bsf

CRPF महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन को BSF का अतिरिक्त प्रभार मिला

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन को 31 दिसंबर को पंकज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक सरकारी आदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ

  •  

राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह पिछले साल 31 अगस्त को कार्यभार संभालने के बाद बीएसएफ प्रमुख के रूप में अपना 16 महीने का का कार्यकाल पूरा करेंगे। सीआरपीएफ प्रमुख थाउसेन मध्य प्रदेश कैडर से सिंह के ‘बैचमेट' हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, वह नियमित नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बीएसएफ महानिदेशक का ‘‘अतिरिक्त प्रभार'' संभालेंगे।

कोयला, अन्य प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योग न्यू ईयर 2023 से होंगे बंद 

उन्हें शनिवार को दोपहर बाद प्रभार सौंपा जाएगा, जब सिंह बीएसएफ की विदाई परेड की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा बल के एक शिविर में बीएसएफ के कुछ कर्मियों को सेवा पदक प्रदान करेंगे। पिछले साल पंकज कुमार सिंह की बीएसएफ में नियुक्ति ने एक इतिहास रचा था जहां एक बेटे और पिता ने देश में अर्द्धसैन्य बल के शीर्ष पद पर सेवाएं दीं। पंकज के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने जून, 1993 से जनवरी, 1994 तक महानिदेशक के रूप में बीएसएफ का नेतृत्व किया।

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बोले- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा जिसमें...

प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों का सूत्रधार माना जाता है। उन्होंने 1996 में पुलिस प्रतिष्ठान में सुधार के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सरकार ने खुफिया ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख, विदेश सचिव, रॉ प्रमुख और केंद्रीय गृह सचिव को कम से कम दो साल का निश्चित कार्यकाल देना शुरू किया। 

OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.