Thursday, Sep 28, 2023
-->
crpf-sub-inspector-shoots-himself-with-ak-47-rifle-in-gujarat

गुजरात में CRPF के उपनिरीक्षक ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारी 

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात के गांधीनगर जिले के चिलोडा गांव के पास बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपनिरीक्षक ए एस असारी के मुताबिक सीआरपीएफ परिसर में एक गार्ड के रूप में तैनात उपनिरीक्षक किशनभाई राठौड़ (59) ने अपराह्न अपने बैरक में जबड़े के पास गोली मार ली। अहमदाबाद में दस्क्रोई तालुका के मूल निवासी राठौड़ एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

पुलिस उपनिरीक्षक ए एस असारी ने कहा, ‘‘ उपनिरीक्षक राठौड़ सीआरपीएफ परिसर में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। अज्ञात कारणों से उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने अपनी सर्विस राइफल अपने जबड़े के नीचे तान दी और ट्रिगर दबा दिया था। हमें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। '' राठौड़ के परिवार ने इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.