नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिला एमएमजी अस्पताल में फिर से मरीजों को सीटी स्कैन जांच कराने की सुविधा मिलेगी। सीटी स्कैन मशीन को अपग्रेड कर दिया गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया जाएगा। मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
लंबे इंतजार के बाद जिला एमएमजी अस्पताल में भी सीटी स्कैन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। एमएमजी अस्पताल में करीब दो साल पूर्व तक सीटी स्कैन की सुविधा दी जा रही थी। सीटी स्कैन के लिए 500 रूपए शुल्क लिया जाता था, लेकिन मशीन बार-बार खराब होने के चलते इसे बंद कर दिया गया। जिसके बाद यहां के मरीजों को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल भेजा जाता था।
संयुक्त अस्पताल में निशुल्क सीटी स्कैन किया जाता है। फिलहाल यहां भी एक माह से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है, मशीन की टयूब खराब हो चुकी है, जो विदेश से आनी है। बताया जा रहा है कि मशीन शुरू होने में करीब एक सप्ताह और लग जाएगा। वहीं, जिला एमएमजी अस्पताल में सीटी स्कैन स्थापित करने के साथ ही बिजली कनेक्शन समेत अन्य कार्य पूरा करा लिए गए है। जल्द ही इसे शुरू भी कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम जनपद समेत तीन जिलों में करेंगे उद्घाटन अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में आगामी शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने पहुंच रहे है। जनपद के अलावा शामली व एक अन्य जिले में लगाई गई सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन करेंगे।
निशुल्क मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा शनिवार को उद्घाटन के साथ ही अस्पताल में सीटी स्कैन की जांच शुरू हो जाएगी। हृदय रोग विभाग के 34 नंबर कमरे में मशीन को स्थापित किया गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि मरीजों के सीटी स्कैन निशुल्क किए जाएंगे। सीटी स्कैन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे।
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत
मुख्य सूचना आयुक्त सिन्हा का कार्यकाल समाप्त, उत्तराधिकारी का ऐलान...
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...