Sunday, Mar 26, 2023
-->
d-2 strain can make dengue deadly

डेंगू को मारक बना सकता है डी-2 स्ट्रेन

  • Updated on 9/11/2021

आईसीएमआर ने दी चेतावनी
 

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है लेकिन डेंगू मजबूत होने की राह पर है। स्थिति इसलिए भी अधिक चिंताजनक बताई जा रही है क्योंकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से डेंगू के नए स्ट्रेन मिलने की पुष्टि की गई है और इसे घातक करार दिया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के निदेशक जनरल डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद जिले में ज्यादातर मौतें डेंगू के कारण हुई हैं। इसके पीछे डेंगू का डी2 स्ट्रेन ज़िम्मेदार पाया गया है, जो बेहद खतरनाक है।

संबंधित मामले में नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य ने डॉ. वीके पॉल ने भी लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों को आशंका है कि अगर गंभीरता नहीं बरती गई तो समस्या गंभीर होने के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है।

पलवल में मिला डी-2, चिंता में दिल्ली : हरियाणा के पलवल में 10 मरीजों की मौत के बाद आईसीएमआर की जांच में डेंगू के डी2 स्ट्रेन का खुलासा दिल्ली के लिए चिंता पैदा कर रहा है। यह स्ट्रेन इसलिए भी खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि यह आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) की वजह बनता है।

साथ ही तेजी से प्लेटलेट काउंट कम करने के लिए भी जाना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस स्ट्रेन में संक्रमण पैदा करने की अधिक क्षमता होती है। चिकित्सकीय भाषा में यह डेंगू शॉक सिंड्रोम की वजह बन सकता है।

विशेषज्ञों ने यह भी पाया है कि इस स्ट्रेन से पीड़ित मरीज में बुखार के साथ ब्लड प्रेशर में अचानक कमी आती है। समय रहते उपचार नहीं मिलने से ऐसे मरीज़ों की मौत भी हो सकती है।

सिर्फ बचाव ही रास्ता : डॉ. पॉल के मुताबिक डेंगू को गंभीर बीमारी के रुप में ली जानी चाहिए। इसके लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। लोगों को सुरक्षा और बचाव पर पूरी तरह से ध्यान देने की जरूरत है। 

दिल्ली में शतक लगा चुका है डेंगू : यहां बता दें कि दिल्ली में डेंगू के मामले 100 के आंकड़े पार करने की राह पर हैं। सूबे में जनवरी से मई तक मात्र 29 मामले दर्ज किए गए थे लेकिन सितंबर में यह आंकड़ा 100 तक जा पहुचा है। विशेषज्ञ इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि कहीं स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो जाए।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.